गणित ओलंपियाड में विकास वद्यिालय के बच्चों ने मारी बाजी
गणित ओलंपियाड में विकास विद्यालय के बच्चों ने मारी बाजीविद्यालय में खुशी का माहौल तसवीर-गणित ओलंपियाड में सफल बच्चेतसवीर-4बेगूसराय(नगर). 9 वें इंटरनेशनल गणित ओलंपियाड में विकास विद्यालय के बच्चों ने बाजी मारी है. इसको लेकर विद्यालय के छात्र-छात्राओं में हर्ष का माहौल देखा गया. इस मौके पर विद्यालय के निदेशक राजकिशोर सिंह ने कहा कि […]
गणित ओलंपियाड में विकास विद्यालय के बच्चों ने मारी बाजीविद्यालय में खुशी का माहौल तसवीर-गणित ओलंपियाड में सफल बच्चेतसवीर-4बेगूसराय(नगर). 9 वें इंटरनेशनल गणित ओलंपियाड में विकास विद्यालय के बच्चों ने बाजी मारी है. इसको लेकर विद्यालय के छात्र-छात्राओं में हर्ष का माहौल देखा गया. इस मौके पर विद्यालय के निदेशक राजकिशोर सिंह ने कहा कि विद्यार्थियों की कड़ी मेहनत व शिक्षकों के कुशल निर्देशन के कारण अंर्तराष्ट्रीय स्तर पर श्रेष्ठ रैंक प्राप्त हुआ है. ज्ञात हो कि वर्ग 10 के 50, वर्ग 9 के 37, वर्ग 8 के 12, वर्ग 6 के 16, वर्ग 5 के 27, वर्ग 4 के 5, वर्ग 3 के 5 तथा वर्ग एक के दो छात्रों ने उक्त परीक्षा में सफलता हासिल की है. अंर्तराष्ट्रीय रैंक में वर्ग 9 के गाौरव कुमार ने 79 वां, हिमांशु कुमार ने 14 वां, मोहित कुमार ने 48 वां, मनोरंजन कुमार 77 वांदयानंद 57 वां, पियुष 51 वां, प्रशांत कुमार 14 वां, विकासचंद 51 वां, जयंत कुमार 52 वां, रीतुराज 52 वां स्थान प्राप्त किया है. वर्ग आठवीं के अनुराग ने 60 वां,आंबेडकर ने 93 वां, अभिषेक 60 वां, विकास कुमार 98 वां स्थान प्राप्त किया. सप्तम वर्ग के प्रकाश कुमार ने 60 वां नीतीश कुमार ने 138 वां बादल ने 182 वां स्थान प्राप्त किया. इस उपलब्धि पर विद्यालय के छात्रों ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया.