जाम से निबटने के लिए प्रशासन ने कसी कमर
बेगूसराय (नगर) : बस स्टैंड से निकलने के बाद एनएच 31 पर पावर हाउस व बस स्टैंड से लोहियानगर गुमटी तक जहां-तहां वाहनों को रोक सवारियों का लादने वाले वाहनों की अब खैर नहीं है. जिला प्रशासन इस दिशा में सख्त कदम उठाना आरंभ कर दिया है. इस सिलसिले में गुरुवार को अभियान चलाते हुए […]
बेगूसराय (नगर) : बस स्टैंड से निकलने के बाद एनएच 31 पर पावर हाउस व बस स्टैंड से लोहियानगर गुमटी तक जहां-तहां वाहनों को रोक सवारियों का लादने वाले वाहनों की अब खैर नहीं है. जिला प्रशासन इस दिशा में सख्त कदम उठाना आरंभ कर दिया है. इस सिलसिले में गुरुवार को अभियान चलाते हुए सदर एसडीओ विनय कुमार राय, डीटीओ राजीव कुमार श्रीवास्तव ने उक्त नियमों की अवेहलना करने वाले वाहनों को जब्त कर लिया.
इस अभियान में कई ई-रिक्शा भी जब्त की गयी. बताया जाता है कि शहर की जाम की समस्या ई-रिक्शा को जहां-तहां खड़ी करने से भी उत्पन्न होती है. इस बाबत डीटीओ ने बताया कि जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है. लोगों में चर्चा है कि ऐसा अभियान चलता रहेगा तभी जाम की समस्या दूर हो पायेगी.