12 दिनों से खराब पड़ा है डाक घर का कंप्यूटर
12 दिनों से खराब पड़ा है डाक घर का कंप्यूटर मंसूरचक . डाक घर मंसूरचक का 15 दिनों से कंप्यूटर खराब रहने से ग्राहकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा रहा है. प्रतिदिन उपभोक्ता रुपये निकासी करने एवं अन्य कार्यों के लिए डाक घर का चक्कर काटने को विवश होकर हो रहे हैं लोग. […]
12 दिनों से खराब पड़ा है डाक घर का कंप्यूटर मंसूरचक . डाक घर मंसूरचक का 15 दिनों से कंप्यूटर खराब रहने से ग्राहकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा रहा है. प्रतिदिन उपभोक्ता रुपये निकासी करने एवं अन्य कार्यों के लिए डाक घर का चक्कर काटने को विवश होकर हो रहे हैं लोग. मंसूरचक फाटक चौक निवासी दयानंद गुप्ता का पुत्र जितेंद्र गुप्ता बताते हैं कि जब डाक घर जाते हैं, तो विभागीय पदाधिकारी द्वारा कंप्यूटर खराब होने की बात कर रुपये निकासी करने में असमर्थता जाहिर की जाती है. लोगों ने विभाग से शीघ्र व्यवस्था को दुरुस्त करने की मांग की है.