मुख्यालय डीएसपी ने की घटिया थाना भवन नर्मिाण की जांच
मुख्यालय डीएसपी ने की घटिया थाना भवन निर्माण की जांचतसवीर 5,- जांच करते पदाधिकारी कर्मियों को दिये कई निर्देश साहेबपुरकमाल. पुलिस विभाग के उच्चाधिकारी के आदेश पर बेगूसराय मुख्यालय डीएसपी बजरंग पांडेय ने तकनीकी दल के साथ साहेबपुरकमाल पहुंच कर प्रखंड मुख्यालय परिसर में बन रहे थाना भवन निर्माण का कार्य किया. जांच के क्रम […]
मुख्यालय डीएसपी ने की घटिया थाना भवन निर्माण की जांचतसवीर 5,- जांच करते पदाधिकारी कर्मियों को दिये कई निर्देश साहेबपुरकमाल. पुलिस विभाग के उच्चाधिकारी के आदेश पर बेगूसराय मुख्यालय डीएसपी बजरंग पांडेय ने तकनीकी दल के साथ साहेबपुरकमाल पहुंच कर प्रखंड मुख्यालय परिसर में बन रहे थाना भवन निर्माण का कार्य किया. जांच के क्रम में निर्माण कार्य में गुणवत्ता की अनदेखी एवं प्राक्कलन के मुताबिक कार्य नहीं होने पर संवेदक के मुंशी को फटकार लगायी गयी और ध्वस्त किये जा रहे नवनिर्मित दीवार की ईंट को नये भवन निर्माण कार्य में नहीं लगाने का निर्देश दिया. मौके पर उन्होंने बताया कि बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम के द्वारा प्रखंड मुख्यालय में बन रहे थाना सह आवास भवन निर्माण में ठेकेदार के द्वारा मनमानी तरीके से कार्य को लेकर शिकायत मिलने पर निर्माण के अवर सचिव कर्ण लाल ने एक माह पूर्व निर्माण कार्य को निर्मित दीवार को छोड़ कर नये सिरे से गुणवत्तापूर्ण कार्य करने का निर्देश दिया था. आदेशानुसार दीवार को तोड़ने का कार्य तो प्रारंभ कर दिया गया. परंतु उसमें लगी घटिया ईंट को पुन: आवासीय भवन निर्माण कार्य में उपयोग होने लगा. स्थल निरीक्षण के क्रम में संवेदक की अनुपस्थिति में मुंशी को कई आवश्यक निर्देश दिये गये हैं.