अतक्रिमणकारियों की गिरफ्त में मंझौल बस स्टैंड

अतिक्रमणकारियों की गिरफ्त में मंझौल बस स्टैंड मंझौल. मंझौल बस स्टैंड स्थित एसएच 55 पर लगातार अतिक्रमण का सिलसिला जारी है. प्रतिदिन शाम के समय सड़क किनारे लगी दुकानों के फलस्वरूप जाम का नजारा उत्पन्न हो जाता है. हालांकि प्रशासनिक स्तर से कभी-कभार इन दुकानदारों को खदेड़ दिया जाता है, परंतु फिर धीरे-धीरे दुकानें सजा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 15, 2016 6:26 PM

अतिक्रमणकारियों की गिरफ्त में मंझौल बस स्टैंड मंझौल. मंझौल बस स्टैंड स्थित एसएच 55 पर लगातार अतिक्रमण का सिलसिला जारी है. प्रतिदिन शाम के समय सड़क किनारे लगी दुकानों के फलस्वरूप जाम का नजारा उत्पन्न हो जाता है. हालांकि प्रशासनिक स्तर से कभी-कभार इन दुकानदारों को खदेड़ दिया जाता है, परंतु फिर धीरे-धीरे दुकानें सजा लेते हैं. आखिर ये गरीब दुकानदारों की संख्या अधिक है. इनके बाल- बच्चों के परवरिश का साधन यही दुकान है. स्टैंड के दाएं बाजू में मौजूद खाली भूमि पर जब तक इन गरीब अपनी पेट पर दुकान सजानेवालों के लिए जब तक पुख्ता व्यवस्था नहीं हो जाती है, तब तक सड़क एवं स्टैंड का अतिक्रमण होता रहेगा. आये दिन अतिक्रमण के कारण दुर्घटनाएं होती रहती है. समय रहते ध्यान नहीं दिया गया, तो कभी बड़ी अप्रिय दुर्घटनाएं हो सकती हैं.

Next Article

Exit mobile version