मकर संक्रांति के मौके पर बच्चों ने पतंगबाजी का उठाया जम कर लुत्फ, धूमधाम से मना मकर संक्रांति का त्योहार

मकर संक्रांति के मौके पर बच्चों ने पतंगबाजी का उठाया जम कर लुत्फ, धूमधाम से मना मकर संक्रांति का त्योहार तसवीर-10-मकर संक्रांति के मौके पर पतंगबाजी करते बच्चेतसवीर-11-मकर संक्रांति के मौके पर एक साथ भोजन करते बच्चेगांव से लेकर शहर तक के लोगों में दिखा उत्साह,बेगूसराय(नगर)/ गढ़हारा. मकर संक्रांति का त्योहार जिले में हर्ष व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 15, 2016 6:26 PM

मकर संक्रांति के मौके पर बच्चों ने पतंगबाजी का उठाया जम कर लुत्फ, धूमधाम से मना मकर संक्रांति का त्योहार तसवीर-10-मकर संक्रांति के मौके पर पतंगबाजी करते बच्चेतसवीर-11-मकर संक्रांति के मौके पर एक साथ भोजन करते बच्चेगांव से लेकर शहर तक के लोगों में दिखा उत्साह,बेगूसराय(नगर)/ गढ़हारा. मकर संक्रांति का त्योहार जिले में हर्ष व उल्लास के साथ मनाया गया. अहले सुबह से इस मौके पर लोग आस-पास की नदियों व तालाबों में स्नान कर पूजा-अर्चना की. इसके बाद तिल चढ़ा कर तिल से बनी वस्तुओं का ग्रहण किया. मकर संक्रांति के मौके पर चूड़ा-दही के साथ-साथ तिल से बनी मिठाइयों व अन्य सामान की धूम होती है. एक सप्ताह पूर्व से ही लोग इसकी तैयारी में जुट जाते हैं. बाजारों में भी चहल-पहल बनी रहती है. लोग सामान को खरीद कर घर ले जाते हैं. मकर संक्रांति ही एक ऐसा त्योहार है, जहां सामान का आदान-प्रदान संगे-संबंधियों के बीच किया जाता है. यह सिलसिला 14 जनवरी के एक सप्ताह पूर्व से शुरू होता है और पूरे जनवरी माह तक चलता है. मकर संक्रांति के मौके पर सामान के आदान-प्रदान करने का यह सिलसिला सदियों से चलते आ रहा है. मकर संक्रांति के दिन गंगा स्नान का भी विशेष महत्व बताया जाता है. इसी का नतीजा है कि बड़ी संख्या में लोग अपने-अपने क्षेत्रों में पड़नेवाले गंगा घाटों में आस्था के साथ गंगा में डुबकी लगाते हैं. मकर संक्रांति के दिन से ही लोग शुभ कार्य की भी शुरुआत करते हैं. मकर संक्रांति में पतंगबाजी का भी है अहम स्थानमकर संक्रांति के मौके पर पतंगबाजी का अहम स्थान है. इस दिन पतंग उड़ाने का सिलसिला भी वर्षों से चला आ रहा है. बच्चों में विशेष उत्साह देखा जाता है. बच्चों के साथ-साथ बड़े लोग भी पतंगबाजी का जम कर लुत्फ उठाते हैं. देर शाम तक यह सिलसिला चलता रहा. ग्रामीण क्षेत्रों में पतंगबाजी उड़ाने को लेकर प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया. गढ़हारा की रेलवे कॉलोनी, गढ़हारा, कील, बारो, राजदेवपुर समेत अन्य जगहों पर पतंगबाजी प्रतियोगिता आयोजित की गयी. जहां पतंग उड़ाने के दौरान अपने दिमाग से बच्चे एवं बड़े लोगों ने एक-दूसरे को पछाड़ने में लगे रहे. कई जगहों पर मकर संक्रांति मिलन समारोह का भी किया गया आयोजनमकर संक्रांति के मौके पर गांव से लेकर शहर तक के लोगों के बीच मकर संक्रांति मिलन कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. इस मौके पर लोगों ने दही-चूड़ा का जम कर स्वाद चखा. बेगूसराय के सांसद डॉ भोला सिंह भी अपने आवास पर लोगों के बीच मिल कर मकर संक्रांति का त्योहार मनाया. भाजपा के निवर्तमान जिलाध्यक्ष संजय सिंह ने अपने आवास पर मिलन समारोह के जरिये चूड़ा-दही का लुत्फ उठाया.

Next Article

Exit mobile version