बौनू सदा गिरफ्तारी में हुई हत्या में जमानत आवेदन पर सुनवाई

बौनू सदा गिरफ्तारी में हुई हत्या में जमानत आवेदन पर सुनवाई अनुसंधानकर्ता केस डायरी भेजने में असफल, एक सैप जवान की हत्या सहित कई पुलिसकर्मी हुए थे घायलबेगूसराय (कोर्ट). 27 अक्तूबर, 2015 को 11 बजे कुसमहौत में कुख्यात अपराधी बौनू सदा को गिरफ्तार करने गयी नीमाचांदपुरा थाने की पुलिस एवं सैप जवान पर अपराधियों ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 15, 2016 6:26 PM

बौनू सदा गिरफ्तारी में हुई हत्या में जमानत आवेदन पर सुनवाई अनुसंधानकर्ता केस डायरी भेजने में असफल, एक सैप जवान की हत्या सहित कई पुलिसकर्मी हुए थे घायलबेगूसराय (कोर्ट). 27 अक्तूबर, 2015 को 11 बजे कुसमहौत में कुख्यात अपराधी बौनू सदा को गिरफ्तार करने गयी नीमाचांदपुरा थाने की पुलिस एवं सैप जवान पर अपराधियों ने पुलिस पर आक्रमण कर सैप जवान सुरेंद्र कुमार जायसवाल को गोली मार कर हत्या कर दी. इसी हत्याकांड में आरोपित नीमाचांदपुरा थाने के कुसमहौत निवासी रामसुंदर सदा, एतवारी सदा व सिंटू सदा की ओर से जमानत दाखिल आवेदन पर अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश राम विनोद प्रसाद सिंह के न्यायालय में 16 जनवरी को सुनवाई होगी. इस मामले में न्यायालय ने अनुसंधानकर्ताओं से केस डायरी अब तक समर्पित नहीं किये हैं. आरोपित पर आरोप है कि 27 अक्तूबर, 2015 को नीमाचांदपुरा थाना कांड 40/।4 में सैप जवान सहित अन्य पुलिसकर्मी अनुसंधान करने गयी थी. उसी समय गुप्त सूचना मिली कि कुख्यात अपराधकर्मी बौनू सदा कुसमहौत बहियार में है. इसी सूचना पर सभी पुलिसकर्मी बौनू सदा को गिरफ्तार कर लिया. जहां पर बौनू सदा को पुलिस से बचाने के लिए पुलिस पर हमला कर लोगों के द्वारा उसे छुड़ा लिया गया. इसी गोलीबारी में सैप के जवान की गोली लगने से मौत हो गयी. इस घटना में तत्कालीन थानाध्यक्ष अमित कुमार भी घायल हो गये. घटना की प्राथमिकी सूचक अमित कुमार ने नीमाचांदपुरा थाने में कांड संख्या 71/।5 के तहत दर्ज करायी है.

Next Article

Exit mobile version