महावद्यिालय के कार्यालय का उद्घाटन
महाविद्यालय के कार्यालय का उद्घाटन तसवीर-20-उदघाटन करते अतिथिबेगूसराय (नगर). पचंबा स्थित रचनात्मक महिला महाविद्यालय के नवनिर्मित कार्यालय का उद्घाटन किया गया. इस कार्यालय का उद्घाटन पचंबा सरपंच कृष्ण मोहन महतो के द्वारा फीता काट कर उद्घाटन किया गया. मौके पर सचिव अवधेश कुमार ने कहा कि महिला शिक्षा के बगैर एक शिक्षित समाज की कल्पना […]
महाविद्यालय के कार्यालय का उद्घाटन तसवीर-20-उदघाटन करते अतिथिबेगूसराय (नगर). पचंबा स्थित रचनात्मक महिला महाविद्यालय के नवनिर्मित कार्यालय का उद्घाटन किया गया. इस कार्यालय का उद्घाटन पचंबा सरपंच कृष्ण मोहन महतो के द्वारा फीता काट कर उद्घाटन किया गया. मौके पर सचिव अवधेश कुमार ने कहा कि महिला शिक्षा के बगैर एक शिक्षित समाज की कल्पना नहीं की जा सकती है. महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ मदनमोहन चक्रवर्त्ती ने कहा कि महिला शिक्षा के प्रति समाज जागरूक हुआ है. जरूरत है उन्हें कुशल शैक्षणिक माहौल व संशोधन युक्त विद्यालय की. इस मौके पर प्राध्यापक रूपेश कुमार, उदयशंकर सिंह, विपिन कुमार सिंह, पीसी मिश्र, पंचायत सचिव अजय कुमार सिंह समेत अन्य लोग उपस्थित थे.