खेल के क्षेत्र में देश में अपनी जगह बनायी है बेगूसराय ने

जिला क्रिकेट लीग मैच में पहुंचे बेगूसराय सांसद बेगूसराय (नगर) : बेगूसराय जिला खेल के क्षेत्र में राज्य से लेकर राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनायी है. यहां के खिलाड़ियों को हर संभव सुविधा मुहैया कराया जायेगा. उक्त बातें बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ के द्वारा आयोजित स्व अखिलेश्वर कुमार, स्व आनंद नारायण शर्मा, स्व विमलचंद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 16, 2016 12:42 AM

जिला क्रिकेट लीग मैच में पहुंचे बेगूसराय सांसद

बेगूसराय (नगर) : बेगूसराय जिला खेल के क्षेत्र में राज्य से लेकर राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनायी है. यहां के खिलाड़ियों को हर संभव सुविधा मुहैया कराया जायेगा. उक्त बातें बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ के द्वारा आयोजित स्व अखिलेश्वर कुमार, स्व आनंद नारायण शर्मा, स्व विमलचंद कुमार की स्मृति में खेला जानेवाला 16 वां जिला क्रिकेट लीग मैच के दौरान खिलाड़ियों से परिचय करने के दौरान बेगूसराय के सांसद डॉ भोला सिंह ने कहीं.

इस मैच का तीसरा क्वार्टर फाइनल मैच बलिया एवं साहेबपुरकमाल के बीच खेला गया. साहेबपुरकमाल के कप्तान रणवीर ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया.

निर्धारित 25 ओवरों के मैच में आठ विकेट खोकर 105 रन बनाया. साहेबपुरकमाल की ओर से विकास ने 16 रन और सोनू ने 12 रनों का योगदान दिया. वहीं बलिया की ओर से सर्वाधिक विकेट जितेंद्र ने तीन विकेट एवं अजहर एवं विजय ने दो-दो विकेट प्राप्त किया. जवाब में उतरी बलिया की टीम मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार बलिया के कप्तान मो अजहर को दिया गया. बलिया की ओर से सर्वाधिक रन मिस्टर ने 25 एवं गोलू ने 25 रन का योगदान दिया. साहेबपुरकमाल की ओर से सर्वाधिक विकेट अमरजीत ने दो विकेट लिया.

मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार बलिया के कप्तान मो अजहर को दिया गया. इस मौके पर संघ के सचिव संजय सिंह, संयुक्त सचिव मृत्युंजय कुमार वीरेश, राजीव रंजन कक्कू, मो शकील, मनोज कुमार, सनोज कुमार, मो इमरान, अविनाश कुमार, सोनू, राहुल समेत अन्य लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version