Advertisement
जिले में बढ़ीं डकैती व लूट की घटनाएं
चेरियाबरियारपुर में डकैती में शामिल अपराधियों की नहीं हो पायी अब तक गिरफ्तारी बेगूसराय (नगर) : बेगूसराय के विभिन्न थाना क्षेत्रों में तीन दिनों के अंदर डकैती, लूट-पाट, गोलीबारी समेत अन्य आपराधिक घटनाएं जिले में पुलिसिया व्यवस्था की पोल खोल रही है. लोग तो अब यहां तक पूछने लगे हैं कि क्या कर रही है […]
चेरियाबरियारपुर में डकैती में शामिल अपराधियों की नहीं हो पायी अब तक गिरफ्तारी
बेगूसराय (नगर) : बेगूसराय के विभिन्न थाना क्षेत्रों में तीन दिनों के अंदर डकैती, लूट-पाट, गोलीबारी समेत अन्य आपराधिक घटनाएं जिले में पुलिसिया व्यवस्था की पोल खोल रही है. लोग तो अब यहां तक पूछने लगे हैं कि क्या कर रही है बेगूसराय की पुलिस? पुलिस के आला अधिकारी लगातार पुलिस मुख्यालय में बैठक कर अपराध को रोकने की दिशा में नसीहत दे रहे हैं लेकिन बैठक से बाहर निकलते ही उन आदेशों को शायद पुलिस पदाधिकारी भूल जाते हैं.
इसी का नतीजा है कि जिले में अपराधियों की हरकत के सामने पुलिस प्रशासन बौना साबित हो रहा है. कब तक बेगूसराय के लोग अपने को असुरक्षित महसूस करते रहेंगे यह लोगों को समझ में नहीं आ रहा है. दिनदहाड़े अपराधियों के द्वारा हथियार के बल पर लूटपाट व गोलीबारी की घटना को अंजाम दे रहे हैं लेकिन अपराधियों पर नकेल कसने की दिशा में सकारात्मक पहल नहीं की जा रही है. इस कारण अपराधियों के हौसले बुलंद हैं.
गत तीन दिनों में घटी घटनाएं
केस वन
12 जनवरी- चेरियाबरियारपुर थाने के सकरबासा गांव में आधे दर्जन की संख्या में हथियार से लैस अपराधियों ने व्यवसायी मदन पोद्दार के घर भीषण डकैती की घटना को अंजाम देने का असफल प्रयास किया. अपराधी घर के अंदर प्रवेश कर व्यवसायी परिवार को बंधक बना लिया. इसके बाद लूट-पाट की घटना को अंजाम देने की तैयारी ही कर रहा था कि साहस का परिचय दिखाते हुए व्यवसायी की दो बेटियों ने डकैतों के साथ लोहा लेना शुरू कर दिया.
अपने को असुरक्षित देख डकैतों के द्वारा फायरिंग भी की गयी, जिसमें गोली से एक व्यक्ति घायल भी हुए. इस दौरान व्यवसायी की बेटियों ने एक डकैत को पकड़ने में कामयाबी हासिल की. शेष अपराधी भागने में सफल रहा. अगर पुलिस की टीम सक्रिय होती और जिस तरह से अपराधियों ने घंटों घर के अंदर उत्पात मचा रखा था. उसमें पुलिस की सक्रियता से सभी अपराधी गिरफ्तार हो सकते थे.
केस टू
13 जनवरी : वीरपुर थाने के गभुआ बहियार में भगवानपुर थाना क्षेत्र की किरतपुर पंचायत के टीकापुर निवासी ट्रैक्टर मालिक 40 वर्षीय केशव महतो की हत्या हथियार से लैस अपराधियों ने कर शव को फेंक दिया एवं ट्रैक्टर को लूट लिया. अब तक लूटे गये ट्रैक्टर का पता नहीं चल पाया है.
13 जनवरी को ही गढ़पुरा थाना क्षेत्र के गढ़पुरा-मंझौल पथ पर मनिकपुर मोड़ के समीप 42 वर्षीय विरंची यादव का शव पाया गया. पुलिस अब भी हत्या या दुर्घटना में उलझी हुई है.
13 जनवरी को ही फुलबड़िया थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय उच्च पथ 28 पर हथियार से लैस अपराधियों ने युवराज हाउस के प्रांगण में हथियार के बल पर बंधक बना कर 20 बोरे मक्के को लूट लिया.
13 जनवरी को ही छौड़ाही प्रखंड की एकंबा पंचायत के शेखा टोला में महिला की हत्या कर दी गयी.
: 13 जनवरी को ही फुलबड़िया थाना क्षेत्र के शक्ति पेट्रोल पंप के समीप बाइक सवार हथियार से लैस अपराधियों ने सर्वो कंपनी के कर्मचारी से एक लाख 13 हजार 900 रुपये लूट लिये. अब तक इस लूट की घटना का उद्भेदन पुलिस नहीं कर पायी है.
केस थ्री
14 जनवरी- लाखो सहायक थाने के धबौली-रमजानपुर चौक पर दहशत फैलाने के लिए अपराधियों ने गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया. इस मामले में पुलिस दो लोगों को गिरफ्तार किया है.
: 14 जनवरी को ही फुलबड़िया थाना क्षेत्र के शोकहारा विश्वकर्मा टोला क्षेत्र के हथियार से लैस अपराधियों ने व्यवसायी सीताराम पोद्दार उर्फ टूना पोद्दार की गल्ला दुकान पर लूट-पाट की घटना को अंजाम दिया. इस घटना को लेकर आस-पास के व्यवसायियों समेत आमलोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है. फुलबड़िया थाना क्षेत्र में लगातार घट रही घटना पुलिस प्रशासन की विश्वसनीयता पर प्रश्नचिह्न खड़ा कर रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement