आधार कार्ड से वंचित हैं लोग
आधार कार्ड से वंचित हैं लोग तेघड़ा. आधार कार्ड बनवाने की सभी प्रक्रियाएं पूरी करने के लगभग एक वर्ष समय बीत जाने के बाद भी अब तक बड़ी संख्या में लोगों को कार्ड प्राप्त नहीं हो पाया है. इसके कारण जरूरतमंद लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. प्राप्त जानकारी के अनुसार […]
आधार कार्ड से वंचित हैं लोग तेघड़ा. आधार कार्ड बनवाने की सभी प्रक्रियाएं पूरी करने के लगभग एक वर्ष समय बीत जाने के बाद भी अब तक बड़ी संख्या में लोगों को कार्ड प्राप्त नहीं हो पाया है. इसके कारण जरूरतमंद लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. प्राप्त जानकारी के अनुसार विगत वर्ष पंचायतों एवं नगर पंचायत के वार्डों में शिविर लगा कर यह प्रक्रिया शुरू की गयी थी. इसमें लोगों ने आवश्यक कागजात जमा कर अपना फोटो खींचवाया था लेकिन अब तक लोगों को आधार कार्ड नहीं मिल पाया है. स्थानीय लोगों ने सरकार से शत-प्रतिशत लोगों को आधार कार्ड मुहैया कराने की मांग की है.