11 माह से नहीं मिली है वृद्धावस्था पेंशन
11 माह से नहीं मिली है वृद्धावस्था पेंशन बेगूसराय (नगर). बेगूसराय सदर प्रखंड में वनद्वार एक ऐसी पंचायत है जहां गत 11 माह से वृद्धावस्था पेंशन का भुगतान नहीं किया गया है. नतीजा है कि वृद्ध लाभार्थियों में मायूसी देखी जा रही है. ये लाभार्थी प्रतिदिन आने-जानेवाले राहगीरों से सवाल पूछते हैं कि बाबू पेंशन […]
11 माह से नहीं मिली है वृद्धावस्था पेंशन बेगूसराय (नगर). बेगूसराय सदर प्रखंड में वनद्वार एक ऐसी पंचायत है जहां गत 11 माह से वृद्धावस्था पेंशन का भुगतान नहीं किया गया है. नतीजा है कि वृद्ध लाभार्थियों में मायूसी देखी जा रही है. ये लाभार्थी प्रतिदिन आने-जानेवाले राहगीरों से सवाल पूछते हैं कि बाबू पेंशन क्यों नहीं मिल रही है. कुछ लोग तो पेंशन की आस में स्वर्ग भी सिधार चुके हैं. भाकपा अंचल परिषद, बेगूसराय सदर के अंचल मंत्री अनिल कुमार अंजान ने कहा कि यह संवेदनहीनता का अनोखा उदाहरण है. श्री अंजान ने कहा कि 10 दिनों के अंदर अगर लाभार्थियों को वृद्धावस्था पेंशन की राशि उपलब्ध नहीं करायी गयी, तो हम आंदोलन करने को मजबूर होंगे.