बच्चों में बौद्धिक क्षमता के साथ वैज्ञानिक सोच को भी विकसित करने की जरूरत : पीएन सिंह

बच्चों में बौद्धिक क्षमता के साथ वैज्ञानिक सोच को भी विकसित करने की जरूरत : पीएन सिंह तसवीर-4(आवश्यक)-विज्ञान प्रदर्शनी का उदघाटन करते अतिथितसवीर-5(आवश्यक), -बच्चों के प्रदर्शनी का निरीक्षण करते मूल्यांकन टीमसंत पॉल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी का किया गया आयोजनअतिथियों ने छात्र-छात्राओं के द्वारा तैयार की गयी प्रदर्शनी का निरीक्षण कियाबेगूसराय (नगर). बच्चे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 16, 2016 6:27 PM

बच्चों में बौद्धिक क्षमता के साथ वैज्ञानिक सोच को भी विकसित करने की जरूरत : पीएन सिंह तसवीर-4(आवश्यक)-विज्ञान प्रदर्शनी का उदघाटन करते अतिथितसवीर-5(आवश्यक), -बच्चों के प्रदर्शनी का निरीक्षण करते मूल्यांकन टीमसंत पॉल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी का किया गया आयोजनअतिथियों ने छात्र-छात्राओं के द्वारा तैयार की गयी प्रदर्शनी का निरीक्षण कियाबेगूसराय (नगर). बच्चे देश के भविष्य हैं. इनके भविष्य को संवारने की जरू रत है. बच्चों में बौद्धिक क्षमता के साथ-साथ वैज्ञानिक सोच को विकसित करने की जरूरत है. उक्त बातें संत पॉल सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रांगण में आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी को संबोधित करते हुए विद्यालय के अध्यक्ष पीपीएन सिंह ने कहीं. इस मौके पर विद्यालय के सचिव अमिताभ कुमार ने कहा कि विद्यालय के बच्चों ने जिस सोच के साथ वैज्ञानिक क्षमता को आज प्रदर्शित किया है. वह काबिले तारीफ है. उन्होंने कहा कि बच्चों में पढ़ाई के साथ-साथ वैज्ञानिक सोच व अन्य गतिविधियों से भी लैस किया जा रहा है. इसी का नतीजा है कि इस स्कूल के बच्चे शिक्षा के साथ-साथ खेल व अन्य गतिविधियों में बेहतर प्रदर्शन कर विद्यालय का गौरव बढ़ा रहे हैं. मौके पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने विज्ञान प्रदर्शनी के माध्यम से प्रायोगिक विचारधारा को साकार रूप देकर अपने प्रदर्शन के लिए अतिथियों व अन्य दर्शकों को सोचने के लिए मजबूर किया. आगत अतिथियों ने छात्र-छात्राओं के द्वारा तैयार की गयी प्रदर्शनी का निरीक्षण किया. इस मौके पर टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज, वीरसिंहपुर के उपनिदेशक उमाचरण सिंह, प्राचार्य के अलावे संत पॉल सीनियर सेकेंडरी स्कूल के शिक्षक, कर्मी व छात्र-छात्राओं के अलावे उनके अभिभावक भी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version