खुले में शौच प्रथा से मुक्त करने का आह्वान
खुले में शौच प्रथा से मुक्त करने का आह्वान तसवीर- कार्यक्रम उपस्थिति अधिकारीतसवीर 13साहेबपुरकमाल. स्वच्छ भारत मिशन के तहत रघुनाथपुर करारी पंचायत के सेनापति मध्य विद्यालय में शनिवार को एक आमसभा आयोजित की गयी. अध्यक्षता मुखिया कृष्णा देवी ने की. इस मौके पर जल एवं स्वच्छता समिति प्रखंड समन्वयक मो महमूद आलम ने रघुनाथपुर करारी […]
खुले में शौच प्रथा से मुक्त करने का आह्वान तसवीर- कार्यक्रम उपस्थिति अधिकारीतसवीर 13साहेबपुरकमाल. स्वच्छ भारत मिशन के तहत रघुनाथपुर करारी पंचायत के सेनापति मध्य विद्यालय में शनिवार को एक आमसभा आयोजित की गयी. अध्यक्षता मुखिया कृष्णा देवी ने की. इस मौके पर जल एवं स्वच्छता समिति प्रखंड समन्वयक मो महमूद आलम ने रघुनाथपुर करारी पंचायत को खुले में शौच प्रथा से मुक्त करने का आह्वान करते हुए कहा कि हर घर में शौचालय हो इसके लिए सरकार भी सहयोग करने को तैयार है. उन्होंने कहा कि शौचालय का उपयोग करने से स्वास्थ्य को भी लाभ होगा. शौचालय के अभाव में घर की औरतें खुले में शौच करने को जाती है, जिससे सामाजिक प्रतिष्ठा का भी हनन होता है. प्रखंड समन्वयक ने शौचालय निर्माण करने के लिए सरकार द्वारा मिलनेवाली आर्थिक सहायता और तकनीकी सहायता पर भी चर्चा हुई. जबकि पीएसआइ शिवराम कुमार ने कहा कि इस योजना से लाभ लेने के लिए लोगों को बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने की जरूरत है. इस अवसर पर पैक्स अध्यक्ष गोरेलाल यादव, पंचायत सचिव जवाहरलाल पोद्दार आदि उपस्थित थे.