मूलभूत सुविधाओं से जूझ रहा आदर्श वद्यिालय

मूलभूत सुविधाओं से जूझ रहा आदर्श विद्यालय तसवीर 14- उपेक्षित विद्यालयभगवानपुर. प्रखंड क्षेत्र के आदर्श मध्य विद्यालय, लखनपुर कई मूलभूत समस्याओं से जूझ रहा है. इस विद्यालय में बेंच की कमी के कारण आज भी कई वर्ग में जमीन पर बोरा बिछा कर विद्यालय के छात्र-छात्राओं को पढ़ाई करने पर मजबूर होना पड़ता है. करीब […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 16, 2016 6:27 PM

मूलभूत सुविधाओं से जूझ रहा आदर्श विद्यालय तसवीर 14- उपेक्षित विद्यालयभगवानपुर. प्रखंड क्षेत्र के आदर्श मध्य विद्यालय, लखनपुर कई मूलभूत समस्याओं से जूझ रहा है. इस विद्यालय में बेंच की कमी के कारण आज भी कई वर्ग में जमीन पर बोरा बिछा कर विद्यालय के छात्र-छात्राओं को पढ़ाई करने पर मजबूर होना पड़ता है. करीब चार भवन जर्जर रहने से छात्र-छात्राओं को घोर कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. इस विद्यालय में कुल 800 छात्र-छात्राएं नामांकित हैं. जबकि 10 शिक्षक पदस्थापित हैं. इस विद्यालय में अंग्रेजी के शिक्षक भी नहीं है. विभिन्न समस्याओं को झेलते हुए भी विद्यालय की व्यवस्था में प्रधानाध्यापक अशोक पाठक जुटे हुए रहते हैं. प्रधानाध्यापक ने बताया कि छठी कक्षा के लिए किताबें भी अब तक नहीं मिली है. विद्यालय की तमाम समस्याओं से विभाग को कई बार अवगत कराया गया लेकिन किसी प्रकार की पहल नहीं की गयी.

Next Article

Exit mobile version