लोगों के लिए परेशानी का सबब बना डाकघर
लोगों के लिए परेशानी का सबब बना डाकघर इंटरनेट की धीमी गति से कार्यों के निष्पादन में हो रही है परेशानी तेघड़ा. विभागीय कु-व्यवस्था के कारण तेघड़ा डाकघर में जरूरतमंद लोगों के कार्यों का समय पर निष्पादन नहीं हो रहा है. लोगों का आरोप है कि नियमित समय पर डाकघर नहीं खुलता है. वहीं एक […]
लोगों के लिए परेशानी का सबब बना डाकघर इंटरनेट की धीमी गति से कार्यों के निष्पादन में हो रही है परेशानी तेघड़ा. विभागीय कु-व्यवस्था के कारण तेघड़ा डाकघर में जरूरतमंद लोगों के कार्यों का समय पर निष्पादन नहीं हो रहा है. लोगों का आरोप है कि नियमित समय पर डाकघर नहीं खुलता है. वहीं एक कार्य के लिए लोगों को कई दिनों तक दौड़ लगाना पड़ता है. प्राप्त जानकारी के अनुसार डाकघर में कार्यों की तीव्र गति से निष्पादन करने के लिए विगत दो माह पूर्व कोर बैकिंग सेवा की शुरुआत की गयी. लेकिन खराब और पुराने कंप्यूटर सिस्टम के कारण यह सेवा अब तक फलीभूत नहीं हो सकी है. नतीजतन एक खाता खोलवाने के लिए लोगों को रोज का चक्कर लगाना पड़ता है. आवर्ती जमा खाताधारक रोहित कुमार ने बताया कि उनके द्वारा जमा की गयी राशि की निकासी के लिए कई महीनों से उन्हें डाकघर का चक्कर लगाने को विवश होना पड़ रहा है. इस संबंध में डाकघर के अधिकारी विद्यानंद भारती ने कहा कि इंटरनेट की धीमी गति से कार्यों के निष्पादन में परेशानी हो रही है. प्रिंटर मशीन भी खराब है.