उद्घाटन की बाट जोह रहा फुट ओवरब्रिज

उद्घाटन की बाट जोह रहा फुट ओवरब्रिज तसवीर- नवनिर्मित फूट ओवरब्रिज गढ़पुरा. समस्तीपुर- खगड़िया रेलखंड पर अवस्थित डॉ श्रीकृष्ण सिंह नगर स्टेशन गढ़पुरा में सुविधा के दृष्टिकोण से विभाग के द्वारा साधन तो जरूर उपलब्ध कराया गया है. लेकिन इसका लाभ लोगों को नहीं मिल रहा है. ज्ञात हो कि 6 जून, 2015 को बेगूसराय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 16, 2016 6:27 PM

उद्घाटन की बाट जोह रहा फुट ओवरब्रिज तसवीर- नवनिर्मित फूट ओवरब्रिज गढ़पुरा. समस्तीपुर- खगड़िया रेलखंड पर अवस्थित डॉ श्रीकृष्ण सिंह नगर स्टेशन गढ़पुरा में सुविधा के दृष्टिकोण से विभाग के द्वारा साधन तो जरूर उपलब्ध कराया गया है. लेकिन इसका लाभ लोगों को नहीं मिल रहा है. ज्ञात हो कि 6 जून, 2015 को बेगूसराय के सांसद डॉ भोला सिंह द्वारा डीआरएम, समस्तीपुर की मौजूदगी में फुट ओवरब्रिज का शिलान्यास किया गया था. जानकारी के अनुसार निर्धारित समय पर फुट ओवरब्रिज बन कर तैयार भी हो गया लेकिन उद्घाटन नहीं होने से इसका लाभ यात्रियों को नहीं मिल रहा है. वहीं यात्री अब भी जान जोखिम डाल कर रेलवे ट्रैक पार करने को विवश हो रहे हैं. इस संबंध में दैनिक रेल यात्री संघ के महासचिव राजीव कुमार ने रेल प्रशासन से शीघ्र नवनिर्मित फुट ओवरब्रिज का उद्घाटन करा चालू कराने की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version