टैक्स वृद्धि के खिलाफ निकाला प्रतिवाद मार्च

टैक्स वृद्धि के खिलाफ निकाला प्रतिवाद मार्च तसवीर-प्रतिवाद मार्च में शामिल माले के कार्यकर्तातसवीर-10बेगूसराय (नगर). बिहार सरकार के द्वारा आवश्यक वस्तुओं पर 13.5 प्रतिशत टैक्स वृद्धि के खिलाफ राज्यव्यापी आह्वान पर कार्यालय से माले ने प्रतिवाद मार्च निकला. यह मार्च शहर का भ्रमण करते हुए समाहरणालय चौक पर पहुंच कर सभा में तब्दील हो गया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 16, 2016 7:45 PM

टैक्स वृद्धि के खिलाफ निकाला प्रतिवाद मार्च तसवीर-प्रतिवाद मार्च में शामिल माले के कार्यकर्तातसवीर-10बेगूसराय (नगर). बिहार सरकार के द्वारा आवश्यक वस्तुओं पर 13.5 प्रतिशत टैक्स वृद्धि के खिलाफ राज्यव्यापी आह्वान पर कार्यालय से माले ने प्रतिवाद मार्च निकला. यह मार्च शहर का भ्रमण करते हुए समाहरणालय चौक पर पहुंच कर सभा में तब्दील हो गया. इस मौके पर पार्टी के जिला सचिव दिवाकर कुमार ने कहा कि महंगाई की मार झेल रहे लोगों के उपभोग की वस्तुओं पर अप्रत्याशित टैक्स वृद्धि कर आवाम पर सारा बोझ डाल दिया गया है. पूंजीपति घरानों को लूट की छूट दी गयी है. बेलगाम अपराधी और माफिया के शिकार लोगों की सुरक्षा नदारद है. इसके खिलाफ संघर्ष की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी किसानों-मजदूरों व गरीबों के हक-हकूक की लड़ाई हमेशा से लड़ती रही है. इस लड़ाई को हम आगे भी जारी रखेंगे. इस प्रतिवाद मार्च में पार्टी के नेता चंद्रदेव वर्मा, बैजू सिंह, दीपक सिन्हा, नूर आलम, मांटो पासवान, इंद्रदेव राम, दिलीप ठाकुर, सुबोध सिंहा, प्रमोद पोद्दार, डॉ यू चंद्रा, सीताराम मरर, लड्डू लाल दास समेत अन्य माले के कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version