पल्स पोलियो अभियान शुरू
पल्स पोलियो अभियान शुरू नावकोठी. प्रखंड अंतर्गत पीएचसी, नावकोठी में राजेश कुमार सिन्हा द्वारा शून्य से पांच वर्ष के बच्चों को पल्स पोलियो की दवा पिला कर अभियान की शुरुआत की गयी. पल्स पोलियो अभियान 17 से 21 जनवरी तक चलेगा. इस अभियान के तहत 14 ट्रांजिट, 42 टीम, 18 सुपरवाइजर व एक मोबाइल टीम […]
पल्स पोलियो अभियान शुरू नावकोठी. प्रखंड अंतर्गत पीएचसी, नावकोठी में राजेश कुमार सिन्हा द्वारा शून्य से पांच वर्ष के बच्चों को पल्स पोलियो की दवा पिला कर अभियान की शुरुआत की गयी. पल्स पोलियो अभियान 17 से 21 जनवरी तक चलेगा. इस अभियान के तहत 14 ट्रांजिट, 42 टीम, 18 सुपरवाइजर व एक मोबाइल टीम को शामिल किया गया है. ट्रांजिट दल की तैनाती नावकोठी थाना चौक, हसनपुर बागर चौक, रजाकपुर चौक, सैदपुर चौक, वीरनगर चौक व पहसारा चौक पर किया गया है.