छात्र राजद ने की बैठक

छात्र राजद ने की बैठक साहेबपुरकमाल. भुजंगी उषा इंटर महाविद्यालय, साहेबपुरकमाल में रविवार को छात्र राजद की बैठक संपन्न हुई. बैठक की अध्यक्षता छात्र राजद जिलाध्यक्ष कुंदन झा ने की. इस बैठक में मुख्य रूप से भुजंगी उषा इंटर महाविद्यालय में नामांकित छात्रों के अनुपस्थित रहने के कारण पाठन-पाठन ठप रहने पर चिंता व्यक्त की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 17, 2016 6:32 PM

छात्र राजद ने की बैठक साहेबपुरकमाल. भुजंगी उषा इंटर महाविद्यालय, साहेबपुरकमाल में रविवार को छात्र राजद की बैठक संपन्न हुई. बैठक की अध्यक्षता छात्र राजद जिलाध्यक्ष कुंदन झा ने की. इस बैठक में मुख्य रूप से भुजंगी उषा इंटर महाविद्यालय में नामांकित छात्रों के अनुपस्थित रहने के कारण पाठन-पाठन ठप रहने पर चिंता व्यक्त की गयी और सभी नामांकित छात्रा से 20 जनवरी से नियमित रूप से क्लास में आने का आह्वान किया. छात्र राजद ने अभिभावकों को भी इस पर ध्यान देने का आग्रह किया. मौके पर प्रखंड छात्र राजद अध्यक्ष हंसराज कुमार, रंजीत कुमार, मनोहर कुमार, कन्हैया कुमार, निक्की, श्रवण कुमार आदि उपस्थित थे.