जर्जर है हरदिया-रतौली सड़क
जर्जर है हरदिया-रतौली सड़क आवागमन में हो रही परेशानी बेगूसराय (नगर). सदर प्रखंड अंतर्गत मां कल्याणी दुर्गा स्थान से लेकर रतौली गांव तक सड़क जर्जर हालत में आवागमन करनेवाले लोगों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है. प्रधानमंत्री सड़क योजना के द्वारा वर्ष 2007 में इस सड़क के कार्य को पूरा किया गया था. […]
जर्जर है हरदिया-रतौली सड़क आवागमन में हो रही परेशानी बेगूसराय (नगर). सदर प्रखंड अंतर्गत मां कल्याणी दुर्गा स्थान से लेकर रतौली गांव तक सड़क जर्जर हालत में आवागमन करनेवाले लोगों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है. प्रधानमंत्री सड़क योजना के द्वारा वर्ष 2007 में इस सड़क के कार्य को पूरा किया गया था. आज की तिथि में इस सड़क में बड़े-बड़े गड्ढे हो गये हैं. नतीजा है कि इस सड़क में पैदल चलनेवाले लोग प्रतिदिन गिर कर घायल होते हैं. किसी भी जनप्रतिनिधियों का ध्यान इस सड़क की ओर अब तक नहीं जा पाया है. नतीजा है कि लोगों की परेशानी दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. उक्त सड़क इतना अधिक महत्वपूर्ण है कि जब बेगूसराय -रोसड़ा एसएच 55 पर किसी तरह का जाम लगता है, तो सभी गाड़ी बागवाड़ा से सीधे हरदिया-रजौड़ा होकर निकलती है. इस सड़क से चिलमिल, रजौड़ा, वागवाड़ा, कारीचक, वभनगवामा, फफलकारी, पर्श वीरपुर, विनोदपुर, पचंबा, रतौली एवं बरौनी प्रखंड निकलने का भी रास्ता है. फिर भी इस दिशा में किसी का ध्यान नहीं जाना पदाधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा को दरसाता है. चिलमिल पंचायत के मुखिया शंकर शर्मा, छपकी के बालेश्वर महतो, डॉ रामनारायण महतो, हरदिया के मनोज साह, शिवकुमार महतो, कारीचक के पूर्व मुखिया मो मोख्तार समेत अन्य लोगों ने सड़क को दुरुस्त करवाने की मांग की है.
