शहीद छट्ठू सिंह रोड का नामकरण 19 को

शहीद छट्ठू सिंह रोड का नामकरण 19 को तसवीर-3- कार्यक्रम की जानकारी देते मेयर संजय सिंहरतनपुर धर्मशाला से रतनपुर चौक तक की सड़क अब शहीद छट्ठू सिंह के नाम से जाना जायेगा बेगूसराय (नगर). देश की आजादी में जिन महान सपूतों ने अपनी शहादत दी हम उनकी शहादत को कभी भूल नहीं पायेंगे. उनका सम्मान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 17, 2016 6:32 PM

शहीद छट्ठू सिंह रोड का नामकरण 19 को तसवीर-3- कार्यक्रम की जानकारी देते मेयर संजय सिंहरतनपुर धर्मशाला से रतनपुर चौक तक की सड़क अब शहीद छट्ठू सिंह के नाम से जाना जायेगा बेगूसराय (नगर). देश की आजादी में जिन महान सपूतों ने अपनी शहादत दी हम उनकी शहादत को कभी भूल नहीं पायेंगे. उनका सम्मान समाज में बना रहे. यह हम सबों का दायित्व बनता है. इसी दायित्व का निर्वहण करते हुए स्वतंत्रता आंदोलन में अपनी जान की परवाह किये बगैर शहादत देनेवाले शहर के रतनपुर के सपूत छट्ठू सिंह के नाम पर रतनपुर धर्मशाला से लेकर रतनपुर चौक तक का नामकरण किया जायेगा. इसकी स्वीकृति विभाग के द्वारा मिल गयी है. 19 जनवरी को समारोह आयोजित कर शहीद के नाम पर पथ का नामकरण अतिथियों के द्वारा किया जायेगा. उक्त बातें शहर के रतनपुर धर्मशाला के प्रांगण में पत्रकारों को संबोधित करते हुए बेगूसराय नगर निगम के मेयर संजय सिंह ने कहीं. इस मौके पर मेयर ने कहा कि इस आयोजन के मौके पर जिला पदाधिकारी सीमा त्रिपाठी, आरक्षी अधीक्षक मनोज कुमार के अलावे अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे. मेयर ने कहा कि उसी दिन शहीद छट्ठू सिंह द्वार का भी रतनपुर चौक पर शिलान्यास किया जायेगा. यह द्वार ग्रामीणों के सहयोग से निर्माण कराया जायेगा. मेयर ने कहा कि शहर के शहीद स्थल को भी विकसित करने के साथ-साथ वहां सफाई व रोशनी की भी पर्याप्त व्यवस्था की जायेगी ताकि आनेवाले लोग इस शहीद स्थल को लोग दर्शनीय स्थल के रूप में देख सकेंगे. इस मौके पर संत जोसेफ के निदेशक अभिषेक कुमार, देवनंदन सिंह,अमीर सिंह,सुधीर सिंह, सुरेंद्र सिंह समेत अन्य लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version