मजदूरों की वस्तिारित बैठक

मजदूरों की विस्तारित बैठक बखरी. रविवार को इंटक से जुड़े मजदूरों, बीड़ी मजदूरों, रिक्शा चालकों, निर्माण मजदूरों की विस्तारित बैठक केसरी धर्मशाला बखरी में कांग्रेस नेता कमलेश कंचन की अध्यक्षता में आहूत की गयी. इस बैठक को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि संघ के जिलाध्यक्ष चुनचुन राय ने कहा कि इंटक सदा मजदूरों के हितों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 17, 2016 6:32 PM

मजदूरों की विस्तारित बैठक बखरी. रविवार को इंटक से जुड़े मजदूरों, बीड़ी मजदूरों, रिक्शा चालकों, निर्माण मजदूरों की विस्तारित बैठक केसरी धर्मशाला बखरी में कांग्रेस नेता कमलेश कंचन की अध्यक्षता में आहूत की गयी. इस बैठक को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि संघ के जिलाध्यक्ष चुनचुन राय ने कहा कि इंटक सदा मजदूरों के हितों में काम कर रही है. उन्होंने कहा कि मजदूरों के हक के लिए आंदोलन को तेज किया जा रहा है. बैठक में पवन कुमार, अशोक शर्मा,परमानंद राय, मो मंजूर आलम, अरुण चौहान आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version