सुबह से शाम तक आवागमन पर लगी रही पूर्णत: रोक

सुबह से शाम तक आवागमन पर लगी रही पूर्णत: रोकराजेंद्र पुल पर आवागमन बंद को लेकर जिला प्रशासन के द्वारा किये गये थे व्यापक बंदोबस्त, लोगों को करनी पड़ी परेशानियों का सामना बीहट . राजेंद्र सेतु पर मरम्मत कार्य के मद्देनजर रविवार को सेतु से गुजरनेवाले सभी प्रकार के वाहनों के परिचालन पर सुबह से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 17, 2016 7:03 PM

सुबह से शाम तक आवागमन पर लगी रही पूर्णत: रोकराजेंद्र पुल पर आवागमन बंद को लेकर जिला प्रशासन के द्वारा किये गये थे व्यापक बंदोबस्त, लोगों को करनी पड़ी परेशानियों का सामना बीहट . राजेंद्र सेतु पर मरम्मत कार्य के मद्देनजर रविवार को सेतु से गुजरनेवाले सभी प्रकार के वाहनों के परिचालन पर सुबह से शाम तक पूर्णत: रोक रही. हर परिस्थिति से निबटने के लिए जिला प्रशासन के द्वारा व्यापक तैयारी की गयी थी. जगह-जगह दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति कर राजेंद्र पुल जानेवाली सड़क एनएच 31 को बैरिकेडिंग की गयी थी. इस कारण सड़क वीरान दिखा. छिटपुट वाहन चला भी, तो तैनात सुरक्षा बलों के द्वारा तीनमुहानी चौक पर ही रोक लगा दी. राजेंद्र सेतु पर आवागमन को लेकर यात्रियों को हलकान होना पड़ा. सबसे अधिक परेशानी हथिदह और मोकामा जाकर ट्रेन पकड़नेवाले यात्रियों को हुई. प्रशासन के द्वारा रोक को लेकर कई बार यात्रियों व तैनात सुरक्षा कर्मियों के द्वारा नोंक-झोंक भी हुई. लोगों का कहना था कि पुल को बंद करने से पहले सरकार को यात्रियों के लिए आवागमन की वैकल्पिक व्यवस्था करना चाहिए था. इस मौके पर बरौनी बीडीओ ओम राजपूत, चकिया थाना के पुलिस अवर निरीक्षक वजीर खां, पुलिस अवर निरीक्षक परमानंद सिंह,दंडाधिकारी राजेश कुमार, जीरोमाइल थाना के सहायक अवर निरीक्षक मधेवर पाठक, नवीन सिंह समेत अन्य सुरक्षा कर्मी पूरी तरह से मुश्तैद दिखे. राजेंद्र पुल पर आवागमन रोक को लेकर जीरोमाइल से लेकर हथिदह तक लोगों के बीच अफरा-तफरी का माहौल बना रहा.

Next Article

Exit mobile version