पूर्व व वर्तमान पंचायत सचिवों पर होगी कार्रवाई
पूर्व व वर्तमान पंचायत सचिवों पर होगी कार्रवाई मामला पेंशन राशि वितरण में गड़बड़ी का भगवानपुर. प्रखंड के बनवारीपुर पंचायत में राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना की सूची में दर्ज लाभुकों काे मृत, जीवित होने संबंधित जांच उपविकास आयुक्त द्वारा गत दिनों की गयी थी. जांच में पाया गया था कि प्राप्त सूची में 369 लाभुकों […]
पूर्व व वर्तमान पंचायत सचिवों पर होगी कार्रवाई मामला पेंशन राशि वितरण में गड़बड़ी का भगवानपुर. प्रखंड के बनवारीपुर पंचायत में राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना की सूची में दर्ज लाभुकों काे मृत, जीवित होने संबंधित जांच उपविकास आयुक्त द्वारा गत दिनों की गयी थी. जांच में पाया गया था कि प्राप्त सूची में 369 लाभुकों के विरुद्ध मात्र 12 लाभुकों का सत्यापन किया गया. जो वर्तमान में मृत है और उनके नाम वृद्धावस्था पेंशन सूची में पाये गये. इतना ही नहीं, उनके नाम पर राशि भुगतान भी होने का मामला प्रकाश में आया है. डीडीसी ने मामले को लेकर पूर्व व वर्तमान पंचायत सचिवों पर गड़बड़ी करने के आरोप में प्रपत्र क गठित करने का निर्देश एसडीओ, तेघड़ा को दिया था लेकिन अब तक कार्रवाई ठंडे बस्ते में पड़ी है. ज्ञात हो कि इस मसले पर बीती पंचायत समिति की बैठक में भी बहस हुई थी, जिसमें सांसद डॉ भोला सिंह ने भी इसे गंभीरता से लेते हुए अधिकारियों को शीघ्र कार्रवाई करने की बात कही. इस संबंध में बीडीओ रविरंजन ने बताया कि दोनों पंचायत सचिवों के विरुद्ध कार्रवाई की प्रक्रिया चल रही है.