सिमरिया घाट के पास डूबी नाव, बचे लोग
बीहट : सिमरिया गंगा घाट में नदी पार करने के चक्कर में गंभीर हादसा होते-होते टल गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार पुल पर आवागमन बंद होने के कारण रविवार को सिमरिया घाट एवं हथिदह छोर से नाव द्वारा यात्रियों को अवैध ढंग से गंगा पार कराया जा रहा था. इसी दौरान सिमरिया घाट से सवारियों […]
बीहट : सिमरिया गंगा घाट में नदी पार करने के चक्कर में गंभीर हादसा होते-होते टल गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार पुल पर आवागमन बंद होने के कारण रविवार को सिमरिया घाट एवं हथिदह छोर से नाव द्वारा यात्रियों को अवैध ढंग से गंगा पार कराया जा रहा था. इसी दौरान सिमरिया घाट से सवारियों को लेकर चली एक नाव घाट से कुछ ही दूरी पर अचानक पलट गयी. नतीजा हुआ कि नाव पर सवार लोगों की चीख व चीत्कार से अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया.
स्थानीय लोगों एवं नाविकों के द्वारा नाव पर सवार चकिया निवासी अरविंद शर्मा, उसकी पत्नी आभा देवी तथा सर्वोदयनगर बेगूसराय निवासी अमन कुमार को सकुशल बचा लिया गया. वहीं डूबनेवाली नौका के नाविक तैर कर निकल भागे. इस दौरान अरविंद शर्मा की बीआर 09 एम 2411 तथा अमन कुमार की बीआर 0 क्यू/1037 नंबर की बाइक पानी में डूब गयी. गंगा नदी में नाव पलटने की खबर मिलते ही लोग घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े.
इधर सूचना मिलते ही बरौनी बीडीओ ओम राजपूत एवं चकिया थाने के एएसआइ लगनदेव राम दल-बल के साथ सिमरिया गंगा घाट पहुंच कर तत्काल दोनों ओर से अवैध रूप से नाव के परिचालन को बंद करवाया. चकिया थानाप्रभारी राजरतन ने बताया कि घटना को देखते हुए सिमरिया घाट पर पुलिस बल की तैनाती कर दी गयी है.
ताकि नाव का पुन: परिचालन न हो सके. ज्ञात हो कि राजेंद्र पुल के मरम्मत कार्य को लेकर पूर्व से ही 17 जनवरी को पुल पर आवागमन बंद रखने की सूचना जिला प्रशासन एवं पुल विभाग के द्वारा दे दी गयी थी.