गरीबों व जरूरतमंद लोगों की सेवा ही असली मानवता : कुमकुम

गरीबों व जरूरतमंद लोगों की सेवा ही असली मानवता : कुमकुमवार्ड नंबर 28 में 1000 कंबल का किया गया वितरण बेगूसराय (नगर). गरीबों व जरूरतमंद लोगों की सेवा ही असली मानवता है. इस कार्य से आत्मसंतुष्टि मिलती है. उक्त बातें वार्ड नंबर 28 लोहियानगर में कंबल वितरण समारोह को संबोधित करते हुए स्थानीय पार्षद कुमकुम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 18, 2016 6:22 PM

गरीबों व जरूरतमंद लोगों की सेवा ही असली मानवता : कुमकुमवार्ड नंबर 28 में 1000 कंबल का किया गया वितरण बेगूसराय (नगर). गरीबों व जरूरतमंद लोगों की सेवा ही असली मानवता है. इस कार्य से आत्मसंतुष्टि मिलती है. उक्त बातें वार्ड नंबर 28 लोहियानगर में कंबल वितरण समारोह को संबोधित करते हुए स्थानीय पार्षद कुमकुम कुमारी ने कहीं. इस मौके पर उन्होंने कहा कि वार्ड की समस्याओं को दूर करने का भरसक प्रयास किया गया है. वार्ड में जितने भी योजनाओं को धरातल पर उतारा गया है. उसमें पूरी पादर्शिता बरती गयी है. उन्होंने कहा कि वार्ड के लोगों का इसी तरह आशीर्वाद मिलता रहेगा, तो आनेवाले समय में इस वार्ड में शेष सभी कार्यों को पूरा कर लिया जायेगा. मौके पर निगम के द्वारा प्राप्त 500 कंबल एवं पार्षद के द्वारा अपने निजी कोष से 500 कंबल कुल एक हजार कंबल का वितरण किया गया. कंबल मिलने के बाद गरीबों व जरूरतमंद लोगों के चेहरे पर मुस्कान देखी गयी. इस मौके पर पार्षद प्रतिनिधि ओंकार सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता रामसज्जन सिंह, मनीष कुमार समेत अन्य लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version