नये भवन में शफ्टि हुई यूबीआइ बैंक शाखा
नये भवन में शिफ्ट हुई यूबीआइ बैंक शाखा तसवीर 22- उद्घाटन करते अधिकारीभगवानपुर. अच्छे भवन में बैंक शाखा खुल जाने से अब ग्राहकों को परेशानी का सामना करना नहीं पड़ेगा. इस भवन में अब लोगों को सहूलियत होगी. उक्त बातें सोमवार को यूबीआइ भगवानपुर बैंक शाखा के नये भवन का उद्घाटन करते हुए यूबीआइ बैंक […]
नये भवन में शिफ्ट हुई यूबीआइ बैंक शाखा तसवीर 22- उद्घाटन करते अधिकारीभगवानपुर. अच्छे भवन में बैंक शाखा खुल जाने से अब ग्राहकों को परेशानी का सामना करना नहीं पड़ेगा. इस भवन में अब लोगों को सहूलियत होगी. उक्त बातें सोमवार को यूबीआइ भगवानपुर बैंक शाखा के नये भवन का उद्घाटन करते हुए यूबीआइ बैंक के मुख्य प्रबंधक कटिहार अरुण प्रसाद वर्मा ने कहीं. उन्होंने कहा कि ग्राहकों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराना हमारा लक्ष्य है. मौके पर शाखा प्रबंधक प्रताप नारायण, उपप्रबंधक अंगद कुमार, मनोज कुमार, कमल कुमार आदि उपस्थित थे.