जिला लीग में बीहट व एघु की टीम विजयी

जिला लीग में बीहट व एघु की टीम विजयी बेगूसराय (नगर). बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित स्व ज्योति अवध स्मृति जिला क्रिकेट लीग में दो मैचों का आयोजन किया गया. इसमें स्टूडेंट क्लब, बीहट एवं एघु की टीम विजयी रही. ज्ञात हो कि पहला मैच एचएफसी मैदान में रमजानपुर बनाम बीहट के बीच खेल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 18, 2016 7:40 PM

जिला लीग में बीहट व एघु की टीम विजयी बेगूसराय (नगर). बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित स्व ज्योति अवध स्मृति जिला क्रिकेट लीग में दो मैचों का आयोजन किया गया. इसमें स्टूडेंट क्लब, बीहट एवं एघु की टीम विजयी रही. ज्ञात हो कि पहला मैच एचएफसी मैदान में रमजानपुर बनाम बीहट के बीच खेल गया, जिसमें बीहट की टीम ने छह विकेट से विजयी रही. टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए रमजानपुर की टीम ने 15 ओवरों में 77 रन बनाया. जवाब में बीहट की टीम ने मात्र तीन विकेट के नुकसान पर मैच जीत लिया. मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रवीण कुमार सिन्हा को दिया गया. मैच का उद्घाटन कांग्रेस युवा जिलाध्यक्ष अजीत कुमार ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया. दूसरा मैच आइओसी स्टेडियम में एघु एवं नीमा के बीच खेला गया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए नीमा की टीम ने 25 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 108 रन बनाया. जवाब में एघु की टीम ने 16वें ओवर में निर्धारित लक्ष्य प्राप्त कर लिया. मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मो कादिर को दिया गया. मैच का उद्घाटन कांग्रेस के नगर अध्यक्ष अभिनव अकेला, जिला क्रिकेट संघ के सचिव निशांत कुमार, उपाध्यक्ष रंधीर कुमार एवं विवेक कुमार ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया. – आज का मैच: आइओसी स्टेडियम में बीपी स्कूल बनाम बीआरसीसी टाउनशीप के बीच मैच: एचएफसी मैदान मंे रतनपुर बनाम महना हरपुर मंे मुकाबला

Next Article

Exit mobile version