आग लगने से तीन घर जल कर राख
आग लगने से तीन घर जल कर राख बलिया. प्रखंड के मीर अलीपुर दियारा में रविवार की देर रात्रि आग लगने से विकास सिंह, रानी देवी, साकेत सिंह के ईंट व खपड़ैल का घर जल कर राख हो गया. वहीं हजारों की संपत्ति जल गयी. ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया. घटना […]
आग लगने से तीन घर जल कर राख बलिया. प्रखंड के मीर अलीपुर दियारा में रविवार की देर रात्रि आग लगने से विकास सिंह, रानी देवी, साकेत सिंह के ईंट व खपड़ैल का घर जल कर राख हो गया. वहीं हजारों की संपत्ति जल गयी. ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया. घटना की सूचना मिलते ही सीओ विभा रानी एवं राजस्व कर्मचारी, मुखिया ने पहुंच कर मामले की जांच की. पीड़ित परिवार को 68 सौ रुपया व पॉलीथिन दिया गया.