हादसा . वाहन से कुचल कर किशोर की मौत, बस को किया आग के हवाले

आक्रोशित लोगों ने जाम की सड़क बलिया : बलिया थाना क्षेत्र के पीडब्ल्यूडी पथ पर सत्तीचौड़ा के नजदीक स्कूली बस की चपेट में आने से शेरनचक निवासी मंटून शर्मा का नौ वर्षीय पुत्र सुरभ कुमार की मौत हो गयी. बताया जाता है कि उक्त किशोर जा रहा था. इसी क्रम में अनियंत्रित बस ने बालक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 19, 2016 5:03 AM

आक्रोशित लोगों ने जाम की सड़क

बलिया : बलिया थाना क्षेत्र के पीडब्ल्यूडी पथ पर सत्तीचौड़ा के नजदीक स्कूली बस की चपेट में आने से शेरनचक निवासी मंटून शर्मा का नौ वर्षीय पुत्र सुरभ कुमार की मौत हो गयी.
बताया जाता है कि उक्त किशोर जा रहा था. इसी क्रम में अनियंत्रित बस ने बालक को अपनी चपेट में लेते हुए कुचल दिया. इससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. जैसे ही बस की चपेट में बच्चे की मौत का समाचार लोगों को मिला कि आक्रोशित लोगों की भीड़ दुर्घटनास्थल पर जमा हो गयी.
आक्रोशित लोगों ने अपने गुस्से का इजहार करते हुए बस को क्षतिग्रस्त कर दिया. बाद में लोगों ने बस को आग के हवाले कर दिया. मौके पर लोगों ने सड़क जाम कर दिया, जिससे आवागमन ठप रहा. सूचना पाकर दुर्घटना स्थल पर पहुंची पुलिस को भी आक्रोशित लोगों के आक्रोश का सामना करना पड़ा. इस दौरान कई पुलिस कर्मी जख्मी भी हुए. घटना की सूचना मिलते ही एसडीओ ब्रजकिशोर चौधरी, डीएसपी रंजन कुमार,
थानाध्यक्ष मो सनाउल्लाह पुलिस बल के साथ पहुंच गये. इस मौके पर आग बुझाने पहुंची दमकल को भी आक्रोशित लोगों ने खदेड़ दिया. दुर्घटना स्थल पर घंटों अफरा-तफरी का माहौल बना रहा. इधर जैसे ही पीड़ित परिवार को बच्चे की मौत का समाचार मिला कि परिजन चीत्कार मारने लगे. काफी मशक्कत के बाद प्रशासन व पुलिस के पदाधिकारी जाम हटाने में सफल हुए.

Next Article

Exit mobile version