प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना पर लगा ग्रहण
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना पर लगा ग्रहण खोदाबंदपुर. एक ओर सरकार गांव को मुख्य मार्ग से जोड़ उसे चकाचक कर स्मार्ट गांव बनाना चाहती है. इसके लिए योजनाएं बनायी जाती हैं ताकि आमजनों को सड़कों पर चलने में कठिनाई न हो. वहीं उपेक्षा के कारण सड़क का शिलान्यास करने के बाद उस ओर कार्य करनेवाला […]
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना पर लगा ग्रहण खोदाबंदपुर. एक ओर सरकार गांव को मुख्य मार्ग से जोड़ उसे चकाचक कर स्मार्ट गांव बनाना चाहती है. इसके लिए योजनाएं बनायी जाती हैं ताकि आमजनों को सड़कों पर चलने में कठिनाई न हो. वहीं उपेक्षा के कारण सड़क का शिलान्यास करने के बाद उस ओर कार्य करनेवाला ठेकेदार गहरी नींद में सो जाता है. इसका उदाहरण प्रखंड क्षेत्र के मलमल्ला गांव में देखने को मिलता है. तकरीबन एक वर्ष पूर्व गांव को मुख्य मार्ग से जोड़ने के लिए बेगूसराय-रोसड़ा मुख्य मार्ग पर अवस्थित मेघौल पेठिया पर बेगूसराय के सांसद डॉ भोला सिंह एवं तत्कालीन विधायक मंजू वर्मा ने संयुक्त रूप से सड़क का शिलान्यास किया. लेकिन दुर्भाग्य है कि आज तक उक्त मार्ग पर काम आरंभ ही नहीं हुआ. इससे ग्रामीणों में सरकार के प्रति नाराजगी देखी जा रही है. ग्रामीण चरित्र महतो, रामकुमार दास, रामशंकर राय, हरेराम दास आदि ग्रामीण बताते हैं कि सड़क का शिलान्यास किये जाने से उनलोगों में खुशी की लहर दौड़ी कि अब उनलोगों को जर्जर सड़कों पर चलने से शीघ्र मुक्ति मिलेगी लेकिन ऐसा हुआ नहीं. इससे लोगों में नाराजगी व्याप्त है.