25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अवैध मतदाता सूची प्रकाशित किये जाने का आरोप

अवैध मतदाता सूची प्रकाशित किये जाने का आरोपमामला नगर निगम के वार्ड नंबर 18 का, डीएम से जांच की मांग बेगूसराय (नगर). बेगूसराय नगर निगम के वार्ड नंबर 18 के नाम पर अवैध मतदाता सूची प्रकाशित करवाने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में भाकपा अंचल मंत्री अनिल कुमार अंजान ने जिलाधिकारी को […]

अवैध मतदाता सूची प्रकाशित किये जाने का आरोपमामला नगर निगम के वार्ड नंबर 18 का, डीएम से जांच की मांग बेगूसराय (नगर). बेगूसराय नगर निगम के वार्ड नंबर 18 के नाम पर अवैध मतदाता सूची प्रकाशित करवाने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में भाकपा अंचल मंत्री अनिल कुमार अंजान ने जिलाधिकारी को स्मार पत्र सौंप कर इसकी जांच करवाने व दोषी पर कार्रवाई की मांग की है. श्री अंजान ने कहा कि नियमानुकूल विधानसभा मतदाता सूची के आधार पर वार्डों का विखंडन होना था. 144 मटिहानी विधानसभा क्षेत्र के भाग संख्या 111, 112, 113 का संपूर्ण भाग एवं 115 के आंशिक भाग के मतदाता वार्ड नंबर 18 के हैं. जहां मतदाताओं की संख्या क्रमश: 1195,1438,880,191 है यानी कुल मतदाता 3704 होता है. श्री अंजान ने कहा कि अभी की प्रकाशित मतदाता सूची के आधार पर दो बूथ मध्य विद्यालय, सिहमा गंगा पार एवं मध्य विद्यालय, लवहरचक को बनाया गया है. जहां क्रमश: 4494 एवं 2460 मतदाता हैं. इस प्रकार कुल मतदाता की संख्या 6954 हो जाता है यानी 3250 मतदाता का इसमें बढ़ोतरी देखी जा सकती है. श्री अंजान ने कहा कि वार्ड नंबर 19 कैथमा के ढेर सारे मतदाता का नाम इसमें दर्ज है. जो क्रमांक 2678 से 4247 तक में देखा जा सकता है. जो मध्य विद्यालय, सिहमा गंगापार के मतदान केंद्र पर हैं. इसी तरह क्रमांक 919 से 2480 तक के मतदाता को लिया जा सकता है. जो मध्य विद्यालय, लवहरचक के मतदान केंद्र पर हैं. उन्होंने बताया कि इसके अलावे भी ढेर सारे मतदाता का नाम दो से तीन जगहों पर है. श्री अंजान ने जिला प्रशासन से इसकी जांच कर नया मतदाता सूची प्रकाशित करवाने की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें