अपराध की आगोश में बेगूसराय : सुधांशु

अपराध की आगोश में बेगूसराय : सुधांशु नीमाचांदपुरा. भाजपा युवा मोरचा के वीरपुर मंडल अध्यक्ष प्रीतम कुमार अपहरण के बाद लावारिस अवस्था से बरामद उनकी जली हुई बाइक से सनसनी फैली हुई है. जिले में बढ़ते अपराध पर भाजयुमो महामंत्री सुधांशु कुमार सिट्टू ने गहरी चिंता व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि पूरे में कानून […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 19, 2016 7:00 PM

अपराध की आगोश में बेगूसराय : सुधांशु नीमाचांदपुरा. भाजपा युवा मोरचा के वीरपुर मंडल अध्यक्ष प्रीतम कुमार अपहरण के बाद लावारिस अवस्था से बरामद उनकी जली हुई बाइक से सनसनी फैली हुई है. जिले में बढ़ते अपराध पर भाजयुमो महामंत्री सुधांशु कुमार सिट्टू ने गहरी चिंता व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि पूरे में कानून व्यवस्था में ध्वस्त होकर रह गयी है. यही वजह है कि आज बेगूसराय जिला अपराध की आगोश में है. हत्या, अपहरण, लूट, डकैती व दुष्कर्म जैसी घटनाओं में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. ऐसे में आमलोग में दहशत में जीने को विवश हैं. उन्होंने कहा कि बीते दो दिनों के भीतर दो लोगों का अपहरण कर अपराधियों ने पुलिस को खुली चुनौती दे रही है. श्री सिट्टू ने कहा कि भाजयुमो मंडल अध्यक्ष प्रीतम कुमार की शीघ्र बरामदगी नहीं हुई, तो उग्र आंदोलन करने को विवश हो जायेंगे.

Next Article

Exit mobile version