यात्रियों की सुविधाओं में कोताही बरदाश्त नहीं : डीआरएम
बेगूसराय (नगर) : डीआरएम मनोज अग्रवाल ने बुधवार को बेगूसराय रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान डीआरएम ने पे एंड यूज शौचालय, साइकिल स्टैंड एवं साफ-सफाई की जानकारी ली. वहीं यात्रियों से भी सुविधाओं के बारे में पूछताछ की. गंदगी का अंबार देख ठेकेदार को ऑन द स्पॉट जुर्माना करने का निर्देश दिया. […]
बेगूसराय (नगर) : डीआरएम मनोज अग्रवाल ने बुधवार को बेगूसराय रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान डीआरएम ने पे एंड यूज शौचालय, साइकिल स्टैंड एवं साफ-सफाई की जानकारी ली. वहीं यात्रियों से भी सुविधाओं के बारे में पूछताछ की. गंदगी का अंबार देख ठेकेदार को ऑन द स्पॉट जुर्माना करने का निर्देश दिया.
स्टेशन परिसर में अवैध पार्किंग देख भड़क उठे एवं चार वाहनों को जब्त कर लिया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि यात्रियों की सुविधाओं में किसी प्रकार की कोताही बरदाश्त नहीं की जायेगी. मौके पर एडीआरएम, बरौनी डीसीएम स्क्वायड के मुख्य निरीक्षक आरएस भारती, स्टेशन अधीक्षक रमाशंकर भारती, आरपीएफ प्रभारी राकेश कुमार, जीआरपी अध्यक्ष एएन दूबे आदि उपस्थित थे.
टिकट जांच में 50 हजार जुर्माना वसूली
डीआरएम के औचक निरीक्षण के साथ डीसीएम स्क्वायड बरौनी के मुख्य टिकट निरीक्षण रमाशंकर भारती के नेतृत्व में किलाबंदी टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया. बेगूसराय स्टेशन पर चलाये गये अभियान में 50 हजार रुपये जुर्माना राशि वसूली गयी.