जिप अध्यक्ष की पहल पर समाप्त हुआ ईशु के परिजनों का अनशन
बेगूसराय (नगर) : शहर के लोहियानगर से अपहृत ईशु के परिजनों के द्वारा समाहरणालय पर चलाया जा रहा आमरण अनशन दूसरे दिन मंगलवार की देर शाम में समाप्त हो गया. इस मौके पर जिला पर्षद की अध्यक्षा इंदिरा देवी के द्वारा सकारात्मक पहल की गयी. इसके बाद सदर डीएसपी राजेश कुमार अनशन स्थल पर पहुंच […]
बेगूसराय (नगर) : शहर के लोहियानगर से अपहृत ईशु के परिजनों के द्वारा समाहरणालय पर चलाया जा रहा आमरण अनशन दूसरे दिन मंगलवार की देर शाम में समाप्त हो गया. इस मौके पर जिला पर्षद की अध्यक्षा इंदिरा देवी के द्वारा सकारात्मक पहल की गयी. इसके बाद सदर डीएसपी राजेश कुमार अनशन स्थल पर पहुंच कर पीड़ित परिवार को हर संभव सुरक्षा प्रदान करने एवं अपहृत ईशु का उद्भेदन करने का आश्वासन दिया.
मौके पर पूर्व विधायक अनिल चौधरी, लोजपा के जिलाध्यक्ष संजय पासवान, प्रदेश महासचिव बालमुकुंद सिंह, प्रेम पासवान, कांग्रेस नेता ब्रजेश कुमार प्रिंस, सामाजिक कार्यकर्ता अकिलदेव सिंह समेत अन्य लोग उपस्थित थे. इस मौके पर जिला पर्षद की अध्यक्षा इंदिरा देवी ने जिला पुलिस प्रशासन से मांग की कि घटना के लंबे समय बाद भी ईशु कांड का उद्भेदन नहीं होने से परिवारों की परेशानी का बढ़ना स्वाभाविक है. उन्होंने कहा कि इस मामले में पुलिस प्रशासन एक विशेष टीम गठित कर कांड का उद्भेदन करे ताकि पीड़ित परिवार का आक्रोश कम हो सके.
उन्होंने ईशु के अपहृत होने व उसका कोई सुराग नहीं मिलने की घटना को दर्दनाक व शर्मनाक बताया. ज्ञात हो कि ईशु अपने मां-बाप की इकलौती संतान है, जिसका अब तक किसी प्रकार का सुराग नहीं मिल पाया है.