अपहृत के गांव पहुंची भाजपा जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में टीम

बेगूसराय (नगर) : चकिया ओपी क्षेत्र से अपहृत रजनीश कुमार की घटना में भाजपा जिलाध्यक्ष जय राम दास के नेतृत्व में एक टीम ने पीड़ित के गांव तक पहुंच कर पूरी घटना का जायजा लिया. इस मौके पर भाजपा के क्षेत्रीय प्रभारी संजय कुमार सिंह, बरौनी मंडल अध्यक्ष फुलेना राय, सुनील सिंह समेत अन्य लोग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 21, 2016 2:57 AM

बेगूसराय (नगर) : चकिया ओपी क्षेत्र से अपहृत रजनीश कुमार की घटना में भाजपा जिलाध्यक्ष जय राम दास के नेतृत्व में एक टीम ने पीड़ित के गांव तक पहुंच कर पूरी घटना का जायजा लिया. इस मौके पर भाजपा के क्षेत्रीय प्रभारी संजय कुमार सिंह, बरौनी मंडल अध्यक्ष फुलेना राय, सुनील सिंह समेत अन्य लोग उपस्थित थे.

इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष ने बिहार और बेगूसराय में बढ़ रही आपराधिक घटनाओं पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि बिहार के लोगों को एक बार फिर जंगलराज का अहसास होने लगा है. लगातार बढ़ रही घटनाओं से यह साबित हो गया है कि बिहार में कानून व्यवस्था बेपटरी पर हो गयी है. इसके खिलाफ भाजपा जोरदार आंदोलन चलायेगी. प्रतिनिधिमंडल ने बेगूसराय पुलिस प्रशासन व राज्य सरकार से अविलंब जिले में दोनों अपहृत प्रीतम व रजनीश की बरामदगी के साथ-साथ आपराधिक घटनाओं पर लगाम लगाने की मांग की.

Next Article

Exit mobile version