बच्चों को सरल तरीके से पढ़ाने के गुर बताये
चेरियाबरियारपुर : प्रखंड मुख्यालय स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय प्रखंड कॉलोनी चेरिया बरियारपुर में टोला सेवक संघ एवं तालिमी मरकज स्वयंसेवकों का दो दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण संपन्न हुआ. समापन का उद्घाटन प्रभारी प्रधानाध्यापक अनिल सिंह ने की. उक्त प्रशिक्षण में प्रशिक्षक सह केआरपी शंभू महतो ने प्रशिक्षु प्रतियोगिता को वर्ग प्रथम द्वितीय से पंचम वर्ग […]
चेरियाबरियारपुर : प्रखंड मुख्यालय स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय प्रखंड कॉलोनी चेरिया बरियारपुर में टोला सेवक संघ एवं तालिमी मरकज स्वयंसेवकों का दो दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण संपन्न हुआ. समापन का उद्घाटन प्रभारी प्रधानाध्यापक अनिल सिंह ने की.
उक्त प्रशिक्षण में प्रशिक्षक सह केआरपी शंभू महतो ने प्रशिक्षु प्रतियोगिता को वर्ग प्रथम द्वितीय से पंचम वर्ग तक के सभी छात्र-छात्राओं का डाटावेश तैयार करने की जानकारी दी. वहीं भाषा एवं गणित विषय को सुगम तरीके से पढ़ाने के लिए विभिन्न गतिविधियों से प्रतिभागियों को अवगत कराया गया. मौके पर भीम सदा, खुशबू कुमारी, हसरत प्रवीण, मो सुबेर आलम, मोकर्रम अंसारी, उमेश सदा आदि उपस्थित थे.