आजाद बीड़ी मजदूरों ने किया प्रदर्शन
बेगूसराय(नगर) : प्रस्तावित बीड़ी मजदूरों की आवास निर्माण की आधी राशि की मांग को लेकर आजाद बीड़ी मजदूर यूनियन के बैनर तले मजदूरों ने यूनियन के प्रदेश महासचिव एहतेशामुल हक अंसारी के नेतृत्व में समाहरणालय पर प्रदर्शन किया. इससे पूर्व बीड़ी मजदूरों का जत्था शहर के सुभाष चौक से निकल कर अपनी मांगों को लेकर […]
बेगूसराय(नगर) : प्रस्तावित बीड़ी मजदूरों की आवास निर्माण की आधी राशि की मांग को लेकर आजाद बीड़ी मजदूर यूनियन के बैनर तले मजदूरों ने यूनियन के प्रदेश महासचिव एहतेशामुल हक अंसारी के नेतृत्व में समाहरणालय पर प्रदर्शन किया. इससे पूर्व बीड़ी मजदूरों का जत्था शहर के सुभाष चौक से निकल कर अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर समाहरणालय पहुंचे. इस आंदोलन में अधिकांश महिला मजदूरों ने हिस्सा लिया. ज्ञात हो कि 11 सूत्री मांगों को लेकर यूनियन के द्वारा लगातार आवाज बुलंद किया जाता रहा है. इसी कड़ी में यह प्रदर्शन किया गया.
इस मौके पर बीड़ी मजदूरों के नेता एहतेशामुल हक अंसारी ने कहा कि पिछले चार वर्षों से आवास निर्माण की राशि नहीं मिलने से मजदूरों में मायूसी छायी है. इस मांग को लेकर कई बार शासन और प्रशासन का भी ध्यान आकृष्ट कराया गया लेकिन इस समस्या का समाधान नहीं हो पाया है. मौके पर श्री अंसारी के नेतृत्व में मजदूरों का प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी से मिल कर मांगों का स्मार पत्र सौंपा. मौके पर जिला प्रशासन के द्वारा मजदूरों की मांगों को लेकर सकारात्मक कार्रवाई करने का आश्वासन दिया गया.