उपडाकघर में हुए लूटकांड की प्राथमिकी दर्ज
बरौनी : बरौनी फ्लैग के उपडाकघर में पुलिस से बेखौफ अपराधियों द्वारा पोस्टमास्टर सहित सभी डाक कर्मचारियों को पिस्तौल के बल पर बंधक बना कर लगभग 30 हजार रुपये लूटने के मामले में अज्ञात लुटेरों के विरुद्ध तेघड़ा थाने में कांड संख्या 20/16 के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. विदित हो कि 22 जनवरी […]
बरौनी : बरौनी फ्लैग के उपडाकघर में पुलिस से बेखौफ अपराधियों द्वारा पोस्टमास्टर सहित सभी डाक कर्मचारियों को पिस्तौल के बल पर बंधक बना कर लगभग 30 हजार रुपये लूटने के मामले में अज्ञात लुटेरों के विरुद्ध तेघड़ा थाने में कांड संख्या 20/16 के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
विदित हो कि 22 जनवरी को शातिर अपराधियों ने बरौनी फ्लैग गांव में दिनदहाड़े उपडाकघर के कर्मचारियों को पिस्तौल सटा कर 29820 रुपये नकदी तथा तीन मोबाइल लूट कर भाग गया था. बाद में तेघड़ा पुलिस ने स्पॉट निरीक्षण के क्रम में घटनास्थल से पिस्टल का एक खोखा बरामद किया. डीएसपी हरिशंकर कुमार ने बताया कि उपडाकघर बरौनी लूटकांड मामले में घटना में शामिल अपराधियों की पहचान कर ली गयी है.