हथियार के साथ चार अपराधी गिरफ्तार

बीहट़ : कांड संख्या 20/16 के तहत दर्ज प्राथमिकी के अपहरणकर्ताओं द्वारा फिरौती की रकम लेने के लिए सिमरिया घाट स्थित पुराने शवदाह गृह के पास आने की गुप्त सूचना के आधार पर जगह की घेराबंदी की गयी, तो पुलिस आने की भनक लगते ही सभी अपराधी भागने लगे. जिसे एफसीआइ थानाध्यक्ष शैलेश कुमार, जीरोमाइल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 26, 2016 5:13 AM

बीहट़ : कांड संख्या 20/16 के तहत दर्ज प्राथमिकी के अपहरणकर्ताओं द्वारा फिरौती की रकम लेने के लिए सिमरिया घाट स्थित पुराने शवदाह गृह के पास आने की गुप्त सूचना के आधार पर जगह की घेराबंदी की गयी, तो पुलिस आने की भनक लगते ही सभी अपराधी भागने लगे. जिसे एफसीआइ थानाध्यक्ष शैलेश कुमार, जीरोमाइल थानाप्रभारी अजय कुमार अजनबी ने अन्य पुलिस जवानों के सहयोग से खदेड़ कर सभी अपराधियों को पकड़ कर लिया.

तलाशी के दौरान अपराधियों के पास से यूएसए निर्मित एक पिस्तौल, दो लोडेड देसी पिस्तौल और मोबाइल बरामद किया गया. अपराधियों में जमालपुर निवासी गुड्डु सिंह, मालपुर निवासी संजीत कुमार, गंगासराय निवासी किस्मत कुमार, मनोज कुमार शामिल है. अपराधियों की निशानदेही पर मालपुर निवासी चुन्नु सिंह को भी गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने सभी अपराधियों को जेल भेज दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version