20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संतोष हत्याकांड मामले में पुलिस शीघ्र करे कार्रवाई

बेगूसराय(नगर) : मटिहानी स्कूल के तरंग प्रतियोगिता में शामिल होने आये छात्र संतोष कुमार साह की हत्या के मामले में अब तक किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं होने को लेकर भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के युवा अध्यक्ष अजित कुमार सिंह के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल एसपी से मिल कर कार्रवाई की मांग की. इस मौके पर […]

बेगूसराय(नगर) : मटिहानी स्कूल के तरंग प्रतियोगिता में शामिल होने आये छात्र संतोष कुमार साह की हत्या के मामले में अब तक किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं होने को लेकर भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के युवा अध्यक्ष अजित कुमार सिंह के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल एसपी से मिल कर कार्रवाई की मांग की.

इस मौके पर आरक्षी अधीक्षक ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि पुलिस इस मामले में गहन अनुसंधान में जुटी है. जल्द ही इस मामले का उदभेदन कर दोषी पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. इस प्रतिनिधिमंडल में कांग्रेस नेता अर्जुन सिंह,पीड़त परिवार के अर्जुन साह, रंजन कुमार, प्रदीप मालाकार समेत अन्य लोग उपस्थित थे.

वहीं दूसरी ओर एसपी के जनता दरबार में फरियादियों की भीड़ उमड़ पड़ी. इस मौके पर अधिकांश मामले अभियुक्तों की गिरफ्तारी नहीं होने, धमकी देने,भूमि विवाद से संबंधित था. इस मौके पर रतनपुर ओपी क्षेत्र के चट्टी रोड निवासी चूड़ी लहठी दुकानदार मनोज कुमार व अशोक साह ने फरियाद किया कि कांड संख्या 36/16 दर्ज कराने के कारण पड़ोसी द्वारा लगातार धमकी दी जा रही है.

वहीं बलिया थाने के रहाटपुर निवासी ने 395/15 कांड संख्या के संबंध में अनुसंधानकर्ता पुलिस पदाधिकारी पर अभियुक्त के साथ मेलजोल का आरोप लगाते हुए कार्रवाई नहीं करने की बात कहीं. इधर मंसूरचक थाना कांड संख्या 45/15 के सूचक समसा निवासी रामबहादूर महतो ने बाहर घूम रहे अभियुक्तों के द्वारा परिवार के लोगों पर गाली-गलौज व जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें