कड़ी सुरक्षा के बीच नामांकन आज से

बेगूसराय (नगर) : नगर निगम चुनाव को लेकर शुरू होनेवाले नामांकन की सभी प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. 30 जनवरी से शुरू होनेवाले इस नामांकन के लिए अभ्यर्थी दिन के 11 बजे से लेकर तीन बजे तक अपना नामांकन का परचा दाखिल कर सकते हैं. ज्ञात हो कि बेगूसराय नगर निगम एवं बलिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 30, 2016 8:17 AM
बेगूसराय (नगर) : नगर निगम चुनाव को लेकर शुरू होनेवाले नामांकन की सभी प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. 30 जनवरी से शुरू होनेवाले इस नामांकन के लिए अभ्यर्थी दिन के 11 बजे से लेकर तीन बजे तक अपना नामांकन का परचा दाखिल कर सकते हैं. ज्ञात हो कि बेगूसराय नगर निगम एवं बलिया नगर पंचायत के पुनर्गठन को लेकर अधिसूचना जारी कर दी गयी है.
इसके तहत 30 जनवरी से नामांकन भरने की प्रक्रिया शुरू होगी.छह फरवरी नामांकन भरने की अंतिम तिथि है. नामांकन पत्रों की संवीक्षा आठ एवं नौ फरवरी को दिन के 11 बजे से किया जायेगा. विधिमान्य नामांकनों की सूची का प्रकाशन (प्रपत्र 14(क) में) नौ फरवरी को अपराह्न तीन बजे किया जायेगा.
अभ्यर्थियों के नाम वापसी की तिथि 12 फरवरी अपराह्न तीन बजे तक निर्धारित किया गया है. 28 फरवरी को सात बजे सुबह से लेकर चार बजे शाम तक मतदान कराया जायेगा. मतगणना तीन मार्च को आठ बजे सुबह से प्रारंभ होगी. नगर निगम बेगूसराय एवं बलिया नगर पंचायत के चुनाव को लेकर 30 जनवरी से शुरू होनेवाले नामांकन की प्रक्रिया के तहत जिलाधिकारी सीमा त्रिपाठी ने अपने पदाधिकारियों के साथ समीक्षा कर इस तैयारी को अंतिम रूप दिया.
जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी (नगरपालिका) ने अधिकारियों को नगर निगम, बेगूसराय एवं नगर पंचायत, बलिया के पुनर्गठन के लिए आम निर्वाचन को निष्पक्ष, भयमुक्त एवं शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने का निर्देश दिया है. ज्ञात हो कि नगर निगम, बेगूसराय एवं बलिया नगर पंचायत का कार्यकाल क्रमश: सात मार्च एवं सात अप्रैल को समाप्त हो रहा है.
इसके पूर्व नगरपालिका के पुनर्गठन के उद्देश्य से नगरपालिका के पदधारकों का निर्वाचन कराया जा रहा है. नगर निगम, बेगूसराय के आम निर्वाचन के लिए उपविकास आयुक्त कंचन कपूर को निर्वाची पदाधिकारी के रूप में कार्य करने के लिए प्राधिकृत किये गये हैं. नगर पंचायत, बलिया के लिए भूमि सुधार उपसमाहर्ता, बलिया निरंजन कुमार प्राधिकृत किये गये हैं. नगर निगम, बेगूसराय के लिए नाम निर्देशन जिला समाहरणालय स्थित जिला पदाधिकारी के न्यायालय कक्ष में होगी.
जिला पदाधिकारी ने सभी पदाधिकारियों को राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशों का अक्षरश: अनुपालन सुनिश्चित करने को कहा है.
इधर 30 जनवरी से नामांकन शुरू होने को लेकर बेगूसराय नगर निगम के कुल 45 वार्डों में वर्तमान पार्षद समेत अन्य कई लोग अखाड़े पर जाने के लिए ताल ठोकने लगे हैं.
ऐसे अभ्यर्थी शुभ मुहुर्त पंडित जी के द्वारा दिखाने में जुटे हुए हैं. निगम चुनाव को लेकर शहरी क्षेत्रों में हलचल तेज हो गयी है. चाय-पान की दुकानों से लेकर चौक-चौराहों पर चर्चाओं का बाजार गरम हो गया है. बताया जा रहा है कि निगम चुनाव में कई चर्चित चेहरा भी ताल ठोक रहे हैं. अब नामांकन के दौरान ही पता चल पायेगा कि कौन-कौन व्यक्ति चुनावी मैदान में अपना किस्मत आजमाते हैं.

Next Article

Exit mobile version