बिहार के बेगूसराय में 5 बम बरामद

बेगूसराय : यहां स्थित एक बांस बाड़ी में एक पुआल के ढेर में छुपाकर रखे गये पांच देशी बम आज पुलिस ने बरामद किए. बरामदगी बिहार के बेगूसराय जिले के चौराही पुलिस चौकी अंतर्गत तिनबटिया गांव में हुई. खोदावंदपुर थाना अंतर्गत चौराही पुलिस चौकी प्रभारी सर्वजीत कुमार ने बताया कि बरामद बम को निष्क्रिय करने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 4, 2016 5:07 PM

बेगूसराय : यहां स्थित एक बांस बाड़ी में एक पुआल के ढेर में छुपाकर रखे गये पांच देशी बम आज पुलिस ने बरामद किए. बरामदगी बिहार के बेगूसराय जिले के चौराही पुलिस चौकी अंतर्गत तिनबटिया गांव में हुई. खोदावंदपुर थाना अंतर्गत चौराही पुलिस चौकी प्रभारी सर्वजीत कुमार ने बताया कि बरामद बम को निष्क्रिय करने के लिए पडोसी जिला मुंगेर से बम निरोधक दस्ते को बुलाया जा रहा है.

उन्होंने बताया कि उक्त भूखंड देवनंदन यादव का है जो कि प्रतिदिन की तरह आज भी अपने मवेशी के लिए पुआल निकालने गये तभी उन्होंने इन बमों को पुआल के उक्त ढेर में एक थैले में रखा हुआ पाया. सर्वजीत ने बताया कि देवनंदन ने पुलिस को सूचित किया कि उसके पुआल के ढेर में किसी ने बम रख दिए हैं. इसके बाद पुलिस ने बमों को अपने कब्जे में ले लिया.

Next Article

Exit mobile version