बिहार : मंदिर के नजदीक युवक मृत मिला, मूर्तियां चोरी

बेगूसराय : जिले के मंदिर में आज एक युवक का शव बरामद हुआ है. मंदिर से भगवान राम, सीता और लक्ष्मण की अष्टधातु की बनी मूर्तियां भी नदारद हैं. टेघरा के पुलिस उपाधीक्षक हरिशंकर कुमार ने कहा कि दिह गांव के रामजानकी मंदिर से कल रात मूर्तियां चोरी हुई हैं और 20 वर्षीय युवक की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 5, 2016 8:31 PM

बेगूसराय : जिले के मंदिर में आज एक युवक का शव बरामद हुआ है. मंदिर से भगवान राम, सीता और लक्ष्मण की अष्टधातु की बनी मूर्तियां भी नदारद हैं. टेघरा के पुलिस उपाधीक्षक हरिशंकर कुमार ने कहा कि दिह गांव के रामजानकी मंदिर से कल रात मूर्तियां चोरी हुई हैं और 20 वर्षीय युवक की हत्या कर दी गयी है. इस घटना का कोई चश्मदीद गवाह नहीं है. उन्होंने बताया कि चोरी की गयी अष्टधातु की मूर्तियों की कीमत लाखों रुपये में है.

घटना से नाराज स्थानीय नागरिकों ने प्रदर्शन किया. पुलिस की ओर से चोरी गयी मूर्तियों की जल्द बरामदगी और युवक के हत्यारे को पकड़ लेने के आश्वासन के बाद ही स्थानीय नागरिकों ने अपना विरोध प्रदर्शन समाप्त किया.

Next Article

Exit mobile version