बीएलओ की बैठक में दिये गये कई निर्देश
साहेबपुरकमाल : प्रखंड मुख्यालय स्थित सभा कक्ष में शनिवार को सभी मतदान केंद्रस्तरीय पदाधिकारी (बीएलओ) की बैठक संपन्न हुई. इस मौके पर भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य शुरू करने, 22 फरवरी, 2016 तक दावा आपत्ति प्राप्त करने, 14 एवं 21 फरवरी को अपने-अपने मतदान केंद्रों पर विशेष कैंप अयोजित […]
साहेबपुरकमाल : प्रखंड मुख्यालय स्थित सभा कक्ष में शनिवार को सभी मतदान केंद्रस्तरीय पदाधिकारी (बीएलओ) की बैठक संपन्न हुई. इस मौके पर भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य शुरू करने, 22 फरवरी, 2016 तक दावा आपत्ति प्राप्त करने, 14 एवं 21 फरवरी को अपने-अपने मतदान केंद्रों पर विशेष कैंप अयोजित कर नाम जोड़ने के लिए प्रपत्र 6, नाम विलोपित के लिए प्रपत्र 7 तथा संशोधन अथवा इपिक निर्माण के लिए प्रपत्र 8 प्राप्त करने का निर्देश सभी बीएलओ को दिया गया है. प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य विस क्षेत्रस्तरीय मतदाता सूची को लेकर होगा. इस मौके पर कृष्ण मुरारी संत सभी बीएलओ उपस्थित थे.