खाई में गिरा रेलकर्मी का अभियंतापुत्र

गढ़हारा : गढ़हारा मठ टोला निवासी रेलकर्मी अशोक कुंवर का 24 वर्षीय पुत्र बमबम कुमार समसेबुल पंप के लिए गड्ढा खुदाई को देख रहा था. इसी क्रम में अचानक जमीन के अंदर गिर गया, जिसमें उसकी मौत हो गयी. बताया जाता है कि बमबम कुमार अभियंता पद पर कार्यरत था. जैसे ही उक्त अभियंता जमीन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 8, 2016 2:14 AM

गढ़हारा : गढ़हारा मठ टोला निवासी रेलकर्मी अशोक कुंवर का 24 वर्षीय पुत्र बमबम कुमार समसेबुल पंप के लिए गड्ढा खुदाई को देख रहा था. इसी क्रम में अचानक जमीन के अंदर गिर गया, जिसमें उसकी मौत हो गयी. बताया जाता है कि बमबम कुमार अभियंता पद पर कार्यरत था. जैसे ही उक्त अभियंता जमीन के अंदर गिरा कि सूचना पाकर अास-पास के लोगों की भीड़ जमा हो गयी. लोगों ने शव को बाहर निकालने का जोरदार प्रयास किया लेकिन उसमें सफल नहीं हो पाया. बाद में जेसीबी की मदद से उक्त शव को बाहर निकाला गया. शव के बाहर निकलते ही पूरा वातावरण गमगीन हो गया.

वहीं पीड़ित परिवार के क्रंदन से अफरा-तफरी का घंटों माहौल बना रहा. ज्ञात हो कि अभियंता बमबम नेपाल में सिविल इंजीनियर के पद पर कार्यरत था. बताया जाता है कि उक्त युवक बड़ा ही सरल स्वभाव का था. बड़ी संख्या में आस-पास के लोगों ने घटनास्थल पर पहुंच कर इस घटना को दु:खद बताते हुए पीड़ित परिवार को सांत्वना दी.मृतक के िपता ने बताया कि मेरे तीन पुत्र थे , िजनकी मौत एक के साल के भीतर हो गयी.

Next Article

Exit mobile version