लूट की योजना बनाते तीन लुटेरे गिरफ्तार
अपराधियों के लिए सेफ जोन बना एनएच 28 देसी पिस्तौल, कारतूस, चाकू व बाइक बरामद बरौनी : तेघड़ा पुलिस ने शनिवार की रात्रि में गौड़ा गांव के निकट एनएच 28 पर लूटपाट की योजना बनाते हुए तीन शातिर लुटेराें को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने गिरफ्तार लुटेरों के पास से एक देशी पिस्तौल, कारतूस, […]
अपराधियों के लिए सेफ जोन बना एनएच 28
देसी पिस्तौल, कारतूस, चाकू व बाइक बरामद
बरौनी : तेघड़ा पुलिस ने शनिवार की रात्रि में गौड़ा गांव के निकट एनएच 28 पर लूटपाट की योजना बनाते हुए तीन शातिर लुटेराें को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने गिरफ्तार लुटेरों के पास से एक देशी पिस्तौल, कारतूस, चाकू और चोरी की बाइक बरामद की है.
तेघड़ा के डीएसपी हरिशंकर कुमार ने बताया कि एनएच 28 पर रात्रि गश्ती के दौरान तेघड़ा पुलिस ने गौड़ा यात्री पड़ाव के निकट अपराध की योजना बनाते हुए तीन बदमाशों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार बदमाशों के पास से पिस्तौल, चाकू सहित कई आपत्तिजनक चीजें बरामद किया गया है. तेघड़ा पुलिस की सक्रियता के कारण घटना को अंजाम देने से पूर्व ही सभी अपराधियों को दबोच लिया गया. तेघड़ा थाने में गिरफ्तार बदमाशों से पुलिस की टीम पूछताछ कर रही है.
डीएसपी ने बताया कि तेघड़ा पुलिस ने एनएच 28 पर लूटपाट की घटना को अंजाम देने की खतरनाक योजना बनाने के आरोप में बरौनी फ्लैग निवासी विक्की कुमार, अमन कुमार तथा प्रिंस कुमार उर्फ गोलू सहित तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है. ज्ञात हो कि तेघड़ा अनुमंडल क्षेत्र के फुलबड़िया से लेकर बछवाड़ा तक एनएच 28 अपराधियों के लिए क्राइम का सेफ जोन बन गया है.
अपराधियों ने एनएच 28 पर पुलिस की सक्रियता के बाबजूद लूटपाट सहित कई संगीन वारदातों को अंजाम देकर पुलिस प्रशासन को लगातार चुनौती देते आया है. फिलहाल तेघड़ा पुलिस ने एनएच 28 पर लूट की योजना बनाते तीन शातिर बदमाशों को हथियार के साथ गिरफ्तार कर राहत की सांस ली है.