बेगूसराय(नगर) : छात्रवृत्ति की राशि नहीं मिलने को लेकर जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आये सैकड़ों बच्चों ने समाहरणालय के प्रांगण में प्रदर्शन किया. इस मौके पर छात्रों ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि काफी संख्या में छात्रों को छात्रवृत्ति से वंचित रखा गया है. छात्रों का कहना था कि सरकार के द्वारा जो घोषणा की जाती है. उसे अमल नहीं किया जाता है.
Advertisement
छात्रवृत्ति को लेकर छात्रों ने किया हंगामा
बेगूसराय(नगर) : छात्रवृत्ति की राशि नहीं मिलने को लेकर जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आये सैकड़ों बच्चों ने समाहरणालय के प्रांगण में प्रदर्शन किया. इस मौके पर छात्रों ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि काफी संख्या में छात्रों को छात्रवृत्ति से वंचित रखा गया है. छात्रों का कहना था कि सरकार के द्वारा जो […]
छात्रों ने इस मौके पर सरकार के द्वारा घोषित खबरों की प्रति दिखाते हुए कहा कि सरकार के द्वारा कहा गया है कि यदि आपने वर्ष 2013, 2014 व 2015 में मैट्रिक की परीक्षा फर्स्ट डिविजन से पास की है. साथ ही ओबीसी वर्ग से आते हैा तो आपको छात्रवृत्ति का लाभ लेने का सुनहरा मौका है.
छात्रों ने कहा कि सरकार के द्वारा कहा गया है कि 15 फरवरी तक जिला कल्याण पदाधिकारी के कार्यालय में फिर से कागजात जमा कर छात्रवृत्ति का लाभ लिया जा सकता है. छात्रों ने इस मौके पर जम कर नारेबाजी करते हुए प्रशासन से छात्रवृत्ति की राशि मुहैया कराने की मांग की. छात्रों के हंगामे को देखते हुए उपविकास आयुक्त ने छात्रों को इस दिशा में सकारात्मक पहल करने का आश्वासन दिया. इसके बाद छात्र शांत हुए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement