गढ़पुरा में 14 घर जल कर राख

गढ़पुरा : अंचल क्षेत्र के मालीपुर पंचायत अंर्तगत वार्ड संख्या 14 रानीचक गांव में मंगलवार की दोपहर में भीषण अग्निकांड की घटना हुई. इस घटना में 14 घर जल कर राख हो गये. वहीं चार गायें,बकरी समेत लाखों रुपये मूल्य की संपत्ति का नुकसान हुआ है. जानकारी के अनुसर मंगल दास के घर से आग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 10, 2016 5:53 AM

गढ़पुरा : अंचल क्षेत्र के मालीपुर पंचायत अंर्तगत वार्ड संख्या 14 रानीचक गांव में मंगलवार की दोपहर में भीषण अग्निकांड की घटना हुई. इस घटना में 14 घर जल कर राख हो गये. वहीं चार गायें,बकरी समेत लाखों रुपये मूल्य की संपत्ति का नुकसान हुआ है. जानकारी के अनुसर मंगल दास के घर से आग की अचानक लपटें उठी. जो देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया. इसी क्रम में चंद मिनटों में ही आग ने 14 घरों को अपने आगोश में ले लिया.

पीडि़त परिवारों में मंगल दास की 4 गाय, 6 बकरी,काली दास, लीलो दास, भोला दास, गरीब रजक, कैलाश रजक, बबलू रजक, शंभू रजक, परमेश्वर रजक, संजय रजक का घर, फुलो मल्लिक का दो सुअर व घर, रामप्रताप दास, चंद्रशेखर साह का घर व सामान जल कर राख हो गया. स्थानीय लोगों के प्रयास के बाद आग पर काबू पाया गया. काफी देर बाद दमकल की गाड़ी घटना स्थल पर पहुंच कर आग पर काबू पाया. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय मुखिया बेबी कुमारी, राजस्व कर्मी मो जावेद समेत अन्य लोग घटना स्थल पर पहुंच कर पीडि़त परिवारों को राहत सामग्री उपलब्ध कराने में जुट गये. इधर अग्निपीडि़त परिवारों के क्रंदन से पूरा वातावरण गमगीन हो गया.

Next Article

Exit mobile version